जुबली पार्क : 14 को दौड़ेंगे राज्यभर के डॉक्टर (दूबे जी)- विश्व मधुमेह दिवस पर मार्निंग वाकरों की समस्या का करेंगे निदान – शाम में डायबिटीज व थायराइड पर होगा सेमिनार – झारखंड डायबिटीक फाेरम का डायबिटीज जागरुकता कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड डायबिटीक फोरम की जमशेदपुर शाखा ने 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दिन सुबह 6.30 बजे रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से जुबिली पार्क के चारों ओर सैकड़ों डॉक्टर दौड़ लगायेंगे. इसमें शहर के साथ धनबाद, बोकारो, रांची, चाईबासा के डॉक्टर भी शामिल होंगे. मौके पर पॉर्क में लोगों को डायबिटिज के कारण और उससे बचाव की जानकारी दी जायेगी. मार्निंग वाकर डॉक्टरों को अपनी परेशानी बताकर निदान की जानकारी ले सकगें. वहीं 14 नवंबर की शाम डायबिटीज और थायराइड पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसमें शहर से बाहर के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. उक्त जानकारी झारखंड डायबिटीक फोरम की जमशेदपुर शाखा के डा.अनिल कुमार विशमानी और चेयरमैन आर के मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. गुरुवार को साकची के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर डॉक्टर उमेश खा ने बताया कि बेनटीन ने इंसुलीन का निर्माण किया था. उनके जन्म दिन के मौके पर विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है. 14 नवंबर को विश्व के करीब 200 देश में जागरुकता के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर डा.निर्मल कुमार, डा.एके पॉल, डा. एके आरिया उपस्थित थे. डायबिटीज के तीन मुख्य कारण – मोटापा – खान-पान में अनियमितता.- तनाव डायबिटीज से बचाव के मुख्य उपाय – प्रतिदिन एक घंटे तक तेजी से टहलना.- खान-पान समयानुसार करे. तला हुआ खाना को परहेज करे. – तनाव दूर करने को लेकर योगा,मेडिटेशन प्रतिदिन करे. कार्यक्रम का उद्देश्य : देश से डायबिटीक को समाप्त करना ही इसका मुख्य उदेश्य है. साथ ही राज्य और देश के लोगों को डायिबटिक के प्रति जागरुक करना. उनको उसके नियमित इलाज की जानकारी देना. डायबिटिक के लक्ष्ण नहीं होने पर भी नियमित जांच कराने की सलाह देना.
Advertisement
जुबली पार्क : 14 को दौड़ेंगे राज्यभर के डॉक्टर (दूबे जी)
जुबली पार्क : 14 को दौड़ेंगे राज्यभर के डॉक्टर (दूबे जी)- विश्व मधुमेह दिवस पर मार्निंग वाकरों की समस्या का करेंगे निदान – शाम में डायबिटीज व थायराइड पर होगा सेमिनार – झारखंड डायबिटीक फाेरम का डायबिटीज जागरुकता कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड डायबिटीक फोरम की जमशेदपुर शाखा ने 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement