Advertisement
चार थानेदारों को लगायी फटकार
जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को चार घंटे तक क्राइम मीटिंग की. इसमें बाइक चोरी का मुद्दा छाया रहा. एसएसपी ने बाइक चोरी को लेकर बिष्टुपुर, साकची, सीतारामडेरा और सोनारी थाना प्रभारी को फटकार लगायी. उन्होंने बाइक चोरी की घटना रोकने और दर्ज मामलों में आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया है. […]
जमशेदपुर : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को चार घंटे तक क्राइम मीटिंग की. इसमें बाइक चोरी का मुद्दा छाया रहा. एसएसपी ने बाइक चोरी को लेकर बिष्टुपुर, साकची, सीतारामडेरा और सोनारी थाना प्रभारी को फटकार लगायी.
उन्होंने बाइक चोरी की घटना रोकने और दर्ज मामलों में आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया है. बैठक में डीएसपी बीएन सिंह, अनिमेष नैथानी, जसिंता केरकेट्टा, केएन मिश्रा, अमर पांडेय, अमित कुमार तथा विवेकानंद ठाकुर समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.
दीपावली पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्स
एसएसपी ने दीपावली पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारियों को गश्ती बढ़ाने और हर चौक-चौराहों पर जवान को तैनात करने का निर्देश दिया है. पुलिस लाइन से भी जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
दीपावली में रहेगी नो इंट्री
डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के मुताबिक 11 नवंबर की सुबह छह बजे से 12 नवंबर की सुबह छह बजे तक शहर में नो इंट्री रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement