11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉक शो : दीपावली व आतिशबाजी

टॉक शो : दीपावली व आतिशबाजी हेडिंग::: दीपावली में शोर वाले पटाखों से करें परहेजदीपावली पर पटाखों की गूंज से लोगों की कान सुन्न पड़ जाती है. इसके कारण कई स्तर पर प्रदूषण बढ़ जाता है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और कान से कई दिनों तक कम सुनाई देने लगता […]

टॉक शो : दीपावली व आतिशबाजी हेडिंग::: दीपावली में शोर वाले पटाखों से करें परहेजदीपावली पर पटाखों की गूंज से लोगों की कान सुन्न पड़ जाती है. इसके कारण कई स्तर पर प्रदूषण बढ़ जाता है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और कान से कई दिनों तक कम सुनाई देने लगता है. यहां तक कि कई जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंच सकता है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने इस मुद्दे पर शहर के किशोर छात्रों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने तेज आवाज वाले पटाखों का नुकसान बताया और इससे परहेज का संकल्प लिया. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश :कोट———-आवाज वाले पटाखे फोड़ने से कई तरह के खतरे हैं. अधिक शोर होने से छोटे बच्चे सो नहीं पाते. इससे खुशियां नहीं मिल सकतीं. उल्टा आपको आर्थिक हानि पहुंचती है.-राजकुमार गोराइ, छात्र (आइटीआइ), साकची सेआवाज वाले पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए. इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण होता है. दीपावली में अधिक आवाज वाले पटाखे पर रोक लगनी चाहिए.-गुलशन भगत, छात्र (नरभेराम हंसराज स्कूल), बिष्टुपुर सेशोर वाले पटाखे फोड़ने से आपको तात्कालिक खुशी तो मिल सकती है, लेकिन इससे दूसरे डिस्टर्ब भी हो सकते हैं यह बारे में सोचना चाहिए. इस दीपावली फुलझड़ियां जलाइये.-खुशी शाह, छात्र (कारमेल जूनियर कॉलेज), कदमा सेआवाज वाले पटाखों से ध्वनि प्रदूषित होता है. इससे पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ रहा है. कई पशु-पक्षी की मौत हो रही है. इससे बचना चाहिए.-अर्पण गुहा, छात्र (टैगोर एकेडमी), सोनारी सेआवाज वाले पटाखे से घर में अधिक उम्र के लोगों व छोटे बच्चों को दिक्कत हो सकती है. अस्पताल के पास फोड़ने से मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ सकती है.-रितिश राज सिंह, छात्र (दयानंद पब्लिक स्कूल), जुगसलाई सेमैं तो कहूंगा आवाज वाले पटाखे फोड़ने ही नहीं चाहिए. खुशियां मनाने के लिए फुलझड़ियां ही बहुत हैं. सभी को इको फ्रेंडली पटाखे फोड़ना चाहिए.-अमन भोगल, छात्र (एलएफएस), जेआरडी से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें