चमकेंगी इमारतें, गरजेंगे पटाखे दीपावली की तैयारी चरम पर है. घरों का रंग रोगन करीब-करीब पूरा हो चुका है. उन्हें आलोकित करने का काम बाकी है. बच्चे अभी से पटाखों की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं. कुछ अभिभावकों ने तो अभी से ही बच्चों की खरीदारी भी शुरू करा दी है. लाइटनिंग और पटाखों की खरीद की कुछ नयी और अच्छी किस्मों पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह समग्र रिपोर्ट…—————-लाइटनिंग से जगमग हुआ बाजारइलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर लाइटनिंग के आइटम की भरमार है. सीजन को देखते हुए कई अन्य दुकानों पर भी लाइटनिंग के आइटम मिल रहे हैं. इनमें कई आइटम तो बहुत ही रोचक हैं. लाइटनिंग ट्री : यह अन्य लाइटनिंग आइटम से अलग है. दरवाजे के साथ लगाये जाने पर यह घर की शोभा बढ़ा देती है. बाजार में अलग-अलग रंग की रोशनी के साथ लाइटनिंग ट्री उपलब्ध हैं.रेंज : 350 से 500 रुपये तकचाइना लाइट : हर दुकान में चाइना लाइट की भरमार है. यह 11 मीटर लंबी होती है. साथ ही यह कई रंगों में उपलब्ध है.रेंज : 30 से 50 रुपयेलोटस : घर सजाने के लिए लोटस लाइट भी चलन में है. यह कई रंगों के साथ गोल-गोल घूमती है. आप अगर इसे गेट पर लगा देते हैं, तो नीचे गोल-गोल चलती अल्पना सी आकृति बनती है. यह अपने आप में खास है.रेंज : 120 से 200 रुपयेलक्ष्मी-गणेश झूमर : लोग झूमर भी पसंद कर रहे हैं. लक्ष्मी-गणेश झूमर की खरीदारी लोग सबसे अधिक कर रहे हैं. यह 10 और 12 इंच में मिल रहे हैं.रेंज : 150 से 200 रुपयेस्ट्रीप लाइट : घर सजाने के लिए स्ट्रीप भी अच्छी मानी जाती है. यह लाल, हरी, नीली आदि में रंगों में मिल रही हैं. इसकी लंबाई पांच मीटर होती है.रेंज : 150 से 200 रुपयेकैंडल लाइट : इस समय कैंडल लाइट की खासी बिक्री हो रही है. यह मोमबत्ती आकार की लाइट होती है. साथ ही दीया लाइट्स की मांग भी अच्छी है. ये दोनों ही आइटम दो मीटर के साइज में मिल रहे हैं.रेंजकैंडल लाइट : 50 से 70 रुपयेदीया लाइट : 50 से 100 रुपयेआरजीबी लाइट्स : आरजीबी लाइट्स की भी खूब बिक्री हो रही है. इसमें एक बल्ब में दो रंग होते हैं. साथ ही एक लड़ी में तीन रंग होते हैं. यह 12 मीटर की साइज में आ रही है.रेंजकीमत : 100 रुपये———–एक पटाखा 100 आवाजस्पीड कॉटर : बाजार में ऐसे पटाखे मिल भी रहे हैं, जिनसे 100 आवाजें निकलती हैं. इसे स्पीट कॉटर 100 के नाम से जाना जाता है. आग पकड़ने पर पटाखे आसमान में जाकर फूटते और आवाज करते हैं. इसकी खूबी है कि निश्चित समय अंतराल पर इससे अलग-अलग रोशनी के साथ आवाजें निकलती हैं.कीमत : 1800 रुपये प्रति पीस (डिब्बा)डेजलिंग : यह भी विशेष आवाज के लिए जाना जाता है. इससे 30 शॉट, यानी 30 आवाजें निकलती हैं. आग पकड़ने पर आवाज से साथ पटाखा ऊपर जाता है. पहली आवाज आपको नीचे ही सुनायी देगी, बाकी आवाजें आसमान से आती हैं. यह केवल आवाज ही नहीं करता बल्कि अलग-अलग दिशाओं में लाल, हरी, नीली आदि रंगों में रोशनी भी फैलाता है.कीमत : 1000 रुपये प्रति पीस (डिब्बा)लेजर टैंक : लेजर टैंक से 12 शॉट निकलते हैं. सभी आवाजें ऊपर ही होती है. आग पकड़ने के साथ पटाखा ऊपर जाता है, और हर आवाज के साथ आसमान में अलग रंग बिखेरता है. दुकानदारों की मानें तो इस पटाखे की अच्छी बिक्री हो रही है.कीमत : 300 रुपये प्रति पीस (डिब्बा)फायर बॉल : फायर बॉल से भी बारह शॉट ही निकलते हैं. इसमें भी आसमान में जाने के बाद पटाखा फूटता है. इसकी कीमत लेजर टैंक से थोड़ी कम है.कीमत : 250 रुपये प्रति पीस (डिब्बा)नाजी बम : कम रेंज में नाजी बम काफी लोकप्रिय है. यह पटसन की रस्सी से बंधा होता है. इसका पलीता थोड़ा लंबा रखा गया है. यानी, पलीते में आग लगाने के बाद वहां से दूर हटने का आपके पास समय होता है. सावधानी को ध्यान में रखकर ही कंपनी की तरफ से ऐसा किया गया है. इसके एक डब्बे में 10 बम होते हैं.कीमत : 80 रुपये प्रति डिब्बाबीएमडब्ल्यू, बेंज व ऑडी नाम के पटाखेशाहरुख बम, करीना फुलझड़ी, धोनी रॉकेट के साथ इस बार बाजार में बीएमडब्ल्यू, बेंज व ऑडी नाम से आये पटाखे धूम मचा रहे हैं. ये पटाखे भी ऊपर जाकर ही फूटते हैं. दुकानदारों की मानें तो नाम के आकर्षण की वजह से लोग इन्हें भी खरीद रहे हैं. इसके दाम एक समान रखे गये हैं.पटाखे कीमतबेंज 300 रुपयेबीएमडब्ल्यू 300 रुपयेऑडी 300 रुपयेएंग्री बर्ड : इसके एक डब्बे में पांच अनार होते हैं. आग पकड़ने के बाद पांचों से अलग-अलग रंग की रोशनी निकलती है. यह देर तक लाल, हरा, नीला, सिल्वर और गोल्डन रंग में रोशनी बिखेरता है.कीमत : 400 रुपये प्रति डिब्बाकॉरनेशन : यह ढुलुक-ढुलुक अनार है. इसे ह्विसलिंग अनार के नाम से भी जाना जाता है. इसमें फुलझड़ी के साथ हल्की सीटी सी आवाज आती है. इसके एक डिब्बे में दो अनार होते हैं.कीमत : 300 रुपये प्रति डिब्बास्टार टॉन : यह ह्विसलिंग और कलर अनार है. हल्की सीटी की आवाज से साथ कई रंगों की फुलझड़ी इसे अन्य अनार से अलग करती है. इसकी खरीदारी अच्छी हो रही है. इसके एक डिब्बे में एक ही अनार होता है.कीमत : 150 रुपये प्रति डिब्बाचिटपुट : इसे सदाबहार अनार कह सकते हैं. इसे बच्चे काफी पसंद करते हैं. दरअसल, इसकी कीमत बच्चों की पहुंच में होती है. इसके एक डिब्बे में 10 अनार होते हैं.कीमत : 60 रुपये प्रति डिब्बा
BREAKING NEWS
Advertisement
चमकेंगी इमारतें, गरजेंगे पटाखे
चमकेंगी इमारतें, गरजेंगे पटाखे दीपावली की तैयारी चरम पर है. घरों का रंग रोगन करीब-करीब पूरा हो चुका है. उन्हें आलोकित करने का काम बाकी है. बच्चे अभी से पटाखों की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं. कुछ अभिभावकों ने तो अभी से ही बच्चों की खरीदारी भी शुरू करा दी है. लाइटनिंग और पटाखों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement