11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिा-लक्ष्मी योजना से छात्राओं को मिलेगा दो हजार

विद्या-लक्ष्मी योजना से छात्राओं को मिलेगा दो हजार फ्लैग-स्थापना दिवस पर सरकारी स्कूल के बच्चों को सौगात देगी सरकार – छठी के एससी-एसटी छात्राओं को मिलेगा लाभ, सीधे खाते में जायेगी राशि- नौंवी में जाने पर उक्त राशि पढ़ाई पर खर्च कर सकेगी छात्राएं संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के स्थापना दिवस पर सरकारी स्कूल के बच्चों […]

विद्या-लक्ष्मी योजना से छात्राओं को मिलेगा दो हजार फ्लैग-स्थापना दिवस पर सरकारी स्कूल के बच्चों को सौगात देगी सरकार – छठी के एससी-एसटी छात्राओं को मिलेगा लाभ, सीधे खाते में जायेगी राशि- नौंवी में जाने पर उक्त राशि पढ़ाई पर खर्च कर सकेगी छात्राएं संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के स्थापना दिवस पर सरकारी स्कूल के बच्चों को सरकार सौगात देगी. राज्य में विद्या लक्ष्मी योजना शुरू की जायेगी. इसके तहत सरकारी स्कूल के छठी कक्षा की एससी-एसटी छात्राअों को 2000 रुपये दिये जायेंगे. यह राशि सीधे छात्राअों के खाते में भेजी जायेगी. हालांकि इस राशि का इस्तेमाल छात्राएं तत्काल नहीं कर पायेंगी. तीन साल के बाद नौवीं क्लास में जाने पर उक्त राशि का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए कर पायेंगी. इसे लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक की गयी. इसमें सभी बीइइअो और विभागीय अधिकारी मौजूद थे. इसमें जिन छात्राओं का अकाउंट नहीं खोला जा सका है, दीपावली से पूर्व उनका अकाउंट खोल कर अकाउंट नंबर जिला शिक्षा विभाग को देने को कहा गया. ———–रिक्त पदों की सूची देने का आदेश बैठक में बताया गया कि जिले के कई स्कूल में आरटीइ का पालन नहीं किया जा रहा है. कई स्कूलों में छात्र- शिक्षक अनुपात में गड़बड़ी है. जिन स्कूलों में शिक्षकों का पद रिक्त हैं, उनकी विषयवार सूची बना कर विभाग को सौंपने को कहा गया. रिक्ति प्रतिवेदन एक सप्ताह में सौंपने को कहा गया है. इसका मुख्य कारण नयी बहाली के बाद किन शिक्षकों को कहां पदस्थापित किया जाये. कम बच्चों वाले स्कूल पर चर्चाबैठक में एेसे स्कूलों की चर्चा की गयी, जहां बच्चों की संख्या काफी कम है, लेकिन स्कूल का संचालन किया जा रहा है. विभाग की अोर से इस बात पर भी सहमति बनाने की कोशिश की गयी कि आने वाले दिनों में इस तरह के स्कूल जहां बच्चे की संख्या काफी कम है, उन्हें नजदीक के स्कूल के साथ मर्ज कर दिया जायेगा. हालांकि किन स्कूलों को किसके साथ टैग किया जायेगा, इसे लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. ———–एजुकेशन किट की राशि पहुंची, अकाउंट नंबर मांगा गया बैठक में बच्चों को एजुकेशन किट बांटने पर चर्चा की गयी. बताया गया कि पहली से पांचवीं अौर छठी से आठवीं क्लास तक के बच्चों को सरकार एजुकेशन किट देगी. इस किट में कॉपी के सेट के साथ ही टाई, जूता-मोजा और पठन-पाठन की अन्य सामग्री खरीदने के लिए पैसे दिये जायेंगे. ये पैसे विभाग बच्चे के खाते में डाला जायेगा. बीइइअो से बच्चों का अकाउंट नंबर मांगा गया. मंगलवार तक ऐसे बच्चे का अकाउंट खोलने को कहा गया, जिनका अकाउंट नहीं है. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, प्रधान लिपिक यशवंत सिंह, राजेश कुमार, शकील गनी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें