जमकर करें ऑनलाइन शॉपिंग, डाकिया पहुंचायेगा सामानफ्लैग ::: फ्लिपकार्ट, एमिजॉन, स्नैपडील और मिंत्रा के साथ साइन किया एमओयूउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ऑनलाइन शॉपिंग की पहुंच अब गांवों तक भी होगी. जी हां अब सुदूर गांव में बैठकर भी आप ऑनलाइन शॉपिंग से सामान मंगवा सकेंगे और आपके सामान को डाकिया आप तक पहुंचायेंगे. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते कारोबार को देखते हुए डाक विभाग ने शहरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये सुविधा देने की तैयारी कर ली है. चिट्ठी के साथ-साथ डाकिया ऑनलाइन खरीदे उत्पादों की डिलिवरी भी करेगा. यही नहीं, सीआेडी (कैश ऑन डिलिवरी) पर पैसे का लेन-देन भी वही करेगा. इसके लिए डाक विभाग ने चार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट, एमिजॉन, स्नैपडील और मिंत्रा के साथ एमओयू साइन किया है. इस सुविधा को जमशेदपुर समेत पूरे देश में लागू किया जा रहा है. डाकिया पहुंचायेगा आपका सामानपाेस्ट अॉफिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग ऑन लाइन शापिंग की सुविधा दे रही कंपनियों के वेयरहाउस से प्रोडक्ट्स डिलिवरी लेगा. बिष्टुपुर मेन पाेस्ट अॉफिस में प्रोडक्ट की छंटनी होगी, जहां से संबंधित पते के सामान को संबंधित डाकघरों तक पहुंचाया जायेगा. संबंधित डाकघरों से डाकिया ग्राहकों का सामान उन तक पहुंचायेगा. यह सुविधा प्रदेश के सभी डाकघराें में मिलेगी. इसके लिए केंद्रीय स्तर पर पोस्ट इन्फो ऐप लांच किया गया है. इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने सामान की ट्रैकिंग भी कर सकेंगे. डाक विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाेगों का डाक विभाग पर अटूट भरोसा है और ऐसे में उनका सामान उन तक सुरक्षित पहुंचेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमकर करें ऑनलाइन शॉपिंग, डाकिया पहुंचायेगा सामान
जमकर करें ऑनलाइन शॉपिंग, डाकिया पहुंचायेगा सामानफ्लैग ::: फ्लिपकार्ट, एमिजॉन, स्नैपडील और मिंत्रा के साथ साइन किया एमओयूउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ऑनलाइन शॉपिंग की पहुंच अब गांवों तक भी होगी. जी हां अब सुदूर गांव में बैठकर भी आप ऑनलाइन शॉपिंग से सामान मंगवा सकेंगे और आपके सामान को डाकिया आप तक पहुंचायेंगे. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement