जमशेदपुर. शनिवार की शाम टैंकर की चपेट में आने से मृत व्यक्ति की पहचान कमल किशोर तिवारी (45) के रूप में हुई. मूल रूप से सिद्धार्थ नगर (उत्तर प्रदेश) निवासी कमल किशोर तिवारी नामदा बस्ती, मकान नंबर -दो निवासी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी के घर घूमने आये थे. अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी उनके रिश्तेदार हैं.
घटना में घायल एमडी तिवारी का टीएमएच में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि कमल किशोर तिवारी और एमडी तिवारी दोनों नीलडीह गोलचक्कर की ओर से पैदल गोलमुरी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान अनियंत्रित टैंकर ने दोनों को धक्का मार दिया था. कमल किशोर तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. शनिवार को मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. सोमवार को मृतक के पुत्र के आने के बाद शव परिजनों के हवाले किया जायेगा.