हाइकोर्ट के फरमान से विवि प्रबंधन रेस मामला : महिला शौचालयों के टूटे दरवाजे व छिटकनी नहीं होने का- कॉलेजों की भेजी रिपोर्ट पर विवि ने जतायी नाराजगी, फिर भेजा जायेगा नोटिसको- ऑपरेटिव व ग्रेजुएट कॉलेज से भेजी गयी शौचालय संबंधित अधूरी जानकारीप्रतिनिधि, चाईबासाकॉलेजों में शौचालयों की स्थिति को लेकर हाइकोर्ट की टिपप्णी के बाद सक्रिय हुअा कोल्हान विवि प्रबंधन कॉलेजों द्वारा भेजी गयी अधूरी रिपोर्ट से पसोपेश में है. विवि ने सभी कॉलेजों से रिपोर्ट मांगी थी. विवि ने कॉलेजों से वहां शौचालय की स्थिति, छात्र-छात्राओं के अनुपात में शौचालय की जरूरत, वतर्मान शौचालय की संख्या और उनकी स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, ताकि उसे दुरुस्त किया जा सके. लेकिन अधिकांश कॉलेजों ने अधूरी जानकारी भेजी है. कॉलेजों ने पंप-चैंबर का फटना, शौचालय के दरवाजे में छिटकिनी न होने, दरवाजा टूटा होना, नल में पानी नहीं आने जैसे परेशानियों को बताया है. को-ऑपरेटिव व ग्रेजुएट कॉलेज की रिपोर्ट में ऐसी बातों का जिक्र है. वहीं हाइकोर्ट द्वारा महिला शौचालयों को लेकर विवि को कटघरे में खड़ा करने के बाद पदाधिकारियाें की बेचैनी बढ़ी हुई है. इसलिए विवि एक फिर से सभी कॉलेजों को नोटिस भेज कर विस्तृत रिपोर्ट तलब करने जा रहा है.सभी कॉलेज प्रबंधन की ओर से ऐसी समस्याओं की सूची बनाकर भेजी गयी है जाे स्थानीय स्तर पर एक-दो हजार रूपये खर्च कर दूर की जा सकती है. कॉलेजों से फिर रिपोर्ट मांगा जायेगा.डॉ एससी दास, कुलसचिव
BREAKING NEWS
Advertisement
हाइकोर्ट के फरमान से विवि प्रबंधन रेस
हाइकोर्ट के फरमान से विवि प्रबंधन रेस मामला : महिला शौचालयों के टूटे दरवाजे व छिटकनी नहीं होने का- कॉलेजों की भेजी रिपोर्ट पर विवि ने जतायी नाराजगी, फिर भेजा जायेगा नोटिसको- ऑपरेटिव व ग्रेजुएट कॉलेज से भेजी गयी शौचालय संबंधित अधूरी जानकारीप्रतिनिधि, चाईबासाकॉलेजों में शौचालयों की स्थिति को लेकर हाइकोर्ट की टिपप्णी के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement