13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये बर्तन नये-नये ::::असंपादित

ये बर्तन नये-नये ::::असंपादितइस समय धनतेरस को लेकर बाजार और शॉपिंग मॉल में हर तरह के बर्तन दिखायी दे रहे हैं. इस मौके पर पीतल के बर्तन की तो अच्छी खरीदारी होती ही है, आजकल लोग घर की जरूरत को देखते हुए सामान खरीदने लगे हैं. ग्राहकों के मिजाज को परख कर कई दुकानों में […]

ये बर्तन नये-नये ::::असंपादितइस समय धनतेरस को लेकर बाजार और शॉपिंग मॉल में हर तरह के बर्तन दिखायी दे रहे हैं. इस मौके पर पीतल के बर्तन की तो अच्छी खरीदारी होती ही है, आजकल लोग घर की जरूरत को देखते हुए सामान खरीदने लगे हैं. ग्राहकों के मिजाज को परख कर कई दुकानों में बिजली से चलने वाले अाधुनिक बर्तन भी सजाये गये हैं. लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट … हर खाना पकाइए बिजली से आजकल हर किचन में बिजली से पकाने वाले बर्तन धीरे-धीरे जगह बनाने लगे हैं. धनतेरस के मौके पर लोग ऐसे बर्तन की खरीदारी जरूर करते हैं. इंडक्शन तो खैर पुरानी बात हो गयी. अब एक से बढ़कर एक बर्तन आ गये हैं. जिससे हाथ-पैर गंदा किये बिना आराम से खाना बन रहा है. इसमें डीप फ्रायर, पाॅप ऑफ टोस्टर, सेंडविच मेकर, माइक्रोवेब ओवेन, ओवेन टोस्ट ग्रिलर, हैंड ब्लेंडर ग्राहकों के विशेष आकर्षण के केंद्र बन रहे हैं. मिल रहे हैं आकर्षक छूटकुछ शॉपिंग मॉल और दुकानों में बिजली से चलने वाले खाना पकाने के उपकरण पर छूट भी मिल रही है. ऐसे सामान मार्केट प्राइस से कम पर मिल रहे हैं. छूट देखकर ग्राहकों की भीड़ दुकानों में बढ़ने लगी है. सामान मार्केट प्राइस ऑफर मूल्य डीप फ्रायर 7990 5990पॉप ऑप टोस्टर 690 599सेंडविच मेकर 999 690 माइक्रोवेब ओवेन 12995 9990ओवेन टोस्ट ग्रिलर — 1990हैंड ब्लेंडर 1299 999इस्तेमाल करना है आसान ऐसे उपकरण को इस्तेमाल करना काफी आसान है. ये उपकरण बिजली से चलते हैं. ऐसे बर्तन ने लोगों की जिंदगी को काफी अासान बना दिया है. डीप फ्रायर : यह कम तेल में किसी भी चीज को अच्छी तरह फ्राइ कर सकता है. इसमें बिजली से जोड़ने के लिए प्लग होता है. साथ ही टाइमर और तापमान के बटन भी होते हैं. आपको किस तापमान पर खाने की चीजें फ्राइ करनी हैं, उसे टाइमर पर समय के अनुसार सेट कर लें. उतने समय में आपका आइटम फ्राइ हाे जायेगा. पॉप ऑप टोस्टर : यह ब्रेड सेंकने के काम आता है. इसमें रेगुलेटर लगा होता है, जिसके जरिये आप इसमें तापमान सेट कर सकते हैं. यह ऑटोमेटिक मशीन है. इस वजह से सेट तापमान में ब्रेड सेंके जाने के बाद खुद-ब-खुद बाहर आ जाता है. सेंडविच मेकर : यह भी ऑटोमेटिक मशीन की तरह काम करता है. इसमें जब आप ब्रेड डालेंगे तो लाल बत्ती जलेगी. ब्रेड तैयार हो जाने के बाद हरी बत्ती जलने लगेगी. माइक्रोवेब ओवेन : यह हर तरह के काम में आता है. इसमें आप केक बना सकते हैं, पुलाव तैयार कर सकते हैं, चिकन पका सकते हैं. इसमें हर चीज को पकाने के लिए मेनू दिया गया है. आप जिस खाने को तैयार करना चाहते हैं मेनू के जरिये उसे सेट कर लें. साथ ही इसमें टाइमर भी दिया गया है. आइटम तैयार हो जाने के बाद मशीन से हल्की आवाज अाती है. ओवेन टोस्ट ग्रिलर : रोस्टिंग संबंधी हर काम काम के लिए काफी उपयोगी है. हैंड ब्लेंडर : हैंड ब्लेंडर से आप ऑमलेट बनाने के लिए अंडा को अच्छी तरह मिला सकते हैं. इसके जरिये सूप तैयार करने में भी आसानी होगी. यह हर तरह के मिक्सचर बनाने के काम आता है. पीतल बर्तन की रहती है धूम इसके अतिरिक्त धनतेरस पर पीतल के बर्तन की खरीदारी भी खूब होती है. दुकानदारों के मुताबिक कई लोग छठ पूजा की खरीदारी भी धनतेरस पर कर लेते हैं. पीतल बर्तन में सूप, परात, कराही जैसे आइटम लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं. पूजा की थाली की खरीदारी भी खूब होती है. सूप 400 से 600 रुपये परात 600 से 1000 रुपये कराही 600 से 800 रुपये पूजा की थाली 250 रुपये से शुरू नॉन स्टीक बर्तन पर टिक रही है नजर इस समय नॉन स्टीक बर्तन को लोग अधिक पसंद कर रहे हैं. इसकी खूबी से सभी परिचित हैं कि इसमें कम तेल में खाना बन जाता है. रोटी जलती नहीं. कुछ गृहणी अपने रसोई घर में रोटी मेकर भी रखना पसंद कर रही हैं.तावा 500 से 1200 रुपये कराही 700 से 1500 रुपये पैन 500 से 1000 रुपये रोटी मेकर 1000 से 2000 रुपये 10-15 प्रतिशत तक छूट कुछ शॉपिंग मॉल व दुकानों में स्टील के टोपिया, हंडी, कूकर जैसे बर्तन पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. वहीं नॉन स्टीक बर्तन जैसे तावा, कराही, फ्राइ पैन आदि पर 15 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. इसके अलावा ऑफर के तहत गैस चूल्हा भी मार्केट प्राइस से कम कीमत मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें