सरकार वादा निभाये तो मुख्यधारा से जुड़ेंगी नक्सली महिलाएं : सीमा परिहार-पूर्व दस्यु सुंदरी व चंबल घाटी की कभी दहशत रही सीमा परिहार को भी नहीं मिला सरकार से मिला आश्वासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र हो या राज्य सरकार, अगर अपना वादा निभाती है तो नक्सलवाद खत्म हो सकता है. नक्सल से जुड़ी महिलाएं मुख्यधारा में लौट सकती हैं. अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो विवश महिलाएं मेरी तरह ही हथियार उठाती रहेंगी. यह बातें पूर्व दस्यु सुंदरी और चंबल घाटी की डकैत रह चुकी सीमा परिहार ने कहीं. वह शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर के दौरे पर आयी हुई थीं. चंबल घाटी में 18 साल तक डकैत के रूप में जिंदगी गुजारने के बाद सरकार की पहल पर आत्मसमर्पण करने वाली सीमा परिहार यद्यपि अपने पुराने दिनों को भूलना चाहती हैं लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि सरकार ने उनके साथ किया वादा भी पूरा नहीं किया और आज तक उनको भी मुआवजा नहीं मिला. उन्होंने बताया कि 18 साल तक बंदूक की जिंदगी जीने के बाद अब मुख्य धारा में लौट कर वे बेहतर महसूस कर रही हैं. सीमा परिहार ने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद तो है, लेकिन इसके लिए ईमानदारी सरकार को दिखानी होगी. जो वादा करें, उसे निभाये. जो सरेंडर करे, उसके साथ ईमानदारी दिखाये और यह साबित करे कि अगर कोई सरेंडर करता है तो उसके जिंदगी में बदलाव आ सकता है. सोची नहीं थी कि अलकतरा की सड़क देख पाऊंगीसीमा परिहार ने बताया कि चंबल की घाटी की धूल भरी सड़कों पर बंदूकों की गर्जना के बीच ही जिंदगी बीतती थी. लेकिन शायद मां बाप का आशीर्वाद था कि मुख्य धारा में लौट सकी और एक नयी जिंदगी मिल गयी. कभी सोचा ही नहीं था कि अलकतरा (उनकी भाषा में डामर) की सड़क भी देख पाऊंगी. अब पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित करना चाहती हूं.महिलाएं झुके नहीं, संघर्ष करेंसीमा परिहार ने कहा कि महिलाओं को झुकना नहीं चाहिए. परिस्थितियों से संघर्ष करना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं कि घर परिवार ही छोड़ दे. लेकिन, हर अन्याय का विरोध करना चाहिए ताकि समाज को नयी दिशा मिले और सकारात्मक बदलाव हो. बिहार चुनाव में जिसको जरूरत होगी, उसका समर्थन को तैयार : सीमा परिहार ने बताया कि बिहार चुनाव में जिसको जरूरत होगी, उसका समर्थन को तैयार है. लेकिन सही और अच्छा उम्मीदवार होना चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरकार वादा निभाये तो मुख्यधारा से जुड़ेंगी नक्सली महिलाएं : सीमा परिहार
सरकार वादा निभाये तो मुख्यधारा से जुड़ेंगी नक्सली महिलाएं : सीमा परिहार-पूर्व दस्यु सुंदरी व चंबल घाटी की कभी दहशत रही सीमा परिहार को भी नहीं मिला सरकार से मिला आश्वासनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र हो या राज्य सरकार, अगर अपना वादा निभाती है तो नक्सलवाद खत्म हो सकता है. नक्सल से जुड़ी महिलाएं मुख्यधारा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement