जमशेदपुर: बीती रात अचनाक तेज बारिश ने शहर में मौसम का मिजाज ही बदल दिया है. इसके साथ ही ठंड ने अपने आने का एहसास करा दिया है. जहां शुक्रवार को दिन भर बादल छाये रहे, वहीं लोगों को स्वेटर और गर्म कपड़ों में देखा गयाा. आलम ये है कि लोग कंंबल निकालने को विवश हो गये हैं.
बीती रात 42.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. जिससे (अधिकतम) तापमान जहां 31.0 डिग्री सेल्सियस से करीब 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरते हुए 27.0 दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सयस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान भी गिरने की संभावना है.
विभाग के अनुसार पश्चिमी विच्छोह के प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव आया है. उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के ऊपर वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बना है, जो राज्य के ऊपर से होते हुए अब पूरब की ओर बढ़ रहा है. इस तरह अगले 24 घंटे तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. उसके बाद आसमान साफ होने के साथ ही तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. इससे अब ठंड का प्रभाव बढ़ेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 28.0 और न्यूनतम 19.0 डिग्री सेल्सयस रहने की संभावना है.