19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि की खबरें

कोल्हान विवि की खबरें पटमदा डिग्री कॉलेज को 18 विषयों में एफिलिएशन- तीन विषयों में स्थायी और 15 विषय को अस्थायी संबंधन प्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय ने पटमदा डिग्री कॉलेज (जल्ला) को सत्र 2014-17 के लिये स्नातक कला व विज्ञान संकाय में कुल 18 विषयों का स्थायी व अस्थायी संबंधन दिया है. विवि प्रबंधन ने विवि […]

कोल्हान विवि की खबरें पटमदा डिग्री कॉलेज को 18 विषयों में एफिलिएशन- तीन विषयों में स्थायी और 15 विषय को अस्थायी संबंधन प्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय ने पटमदा डिग्री कॉलेज (जल्ला) को सत्र 2014-17 के लिये स्नातक कला व विज्ञान संकाय में कुल 18 विषयों का स्थायी व अस्थायी संबंधन दिया है. विवि प्रबंधन ने विवि नियमावली के तहत कॉलेज को एफिलिएशन दिया है. कला संकाय में 2014-17 के लिये इतिहास, राजनीतिशास्त्र व अर्थशास्त्र को स्थायी संबंधन मिला है. वहीं हिंदी, बांग्ला, संताली, कुड़माली, भूगोल, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, गणित और मनोविज्ञान को अस्थायी संबंधन दिया गया है. वहीं विज्ञान संकाय के लिये भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, वनस्पति शास्त्र व जंतु विज्ञान को अस्थायी संबंधन मिला है. विवि प्रबंधन ने पटमदा कॉलेज को 16.05 एकड़ भूमि बंदोबस्ती सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. कॉलेज ने एक प्रस्ताव विवि को सौंपा था, जिसमें इन विषयों में इस सत्र का एफिलिएशन देने की मांग की गयी थी………गवर्निंग बॉडी का गठन, मिरितुंनपा अध्यक्ष कोल्हान विवि ने पटमदा कॉलेज में गवर्निंग बॉडी का गठन किया है. इसमें मिरितुंनपा महतो को अध्यक्ष, विधायक रामचंद्र शाही को सचिव व धालभूमगढ़ एसडीओ, विवि सीसीडीसी डॉ एससी महतो, डॉ विद्या भूषण महतो, चंदन शंकर महतो व पूर्व प्रिंसिपल डॉ सुमांता सेन को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. प्री सबमिशन आजचाईबासा. कोल्हान विवि का दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से टाटा कॉलेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे प्री सबमिशन सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार में दर्शनशास्त्र से पीएचडी कर रहे संजय कुमार शोध प्रस्तुत करेंगे. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मंडल के मुताबिक सेमिनार में अतिथि कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व डीएसडब्ल्यू डॉ पद्माजा सेन समेत कई डीन व विभागाध्यक्ष होंगे. सभी एचओडी सौंपेंगे ऑफिस खर्च का ब्यौराचाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी विभाग के विभागाध्यक्ष को साल भर के खर्च का ब्योरा मांगा है. सभी एचओडी को पत्र जारी कर साल भर के खर्च व नये ऑफिस का खर्च की रसीद विवि को सौंपने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें