जमशेदपुर: कदमा स्थित रामनगर की संगीता देवी की रांची के चुटिया मशकंद टोली में जहर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मृतका के भाई राकेश प्रसाद के बयान पर चुटिया थाना में पति संजय कुमार (जगुआर जवान), जेठ सुरेंद्र कुमार सिंह और जेठानी किरण देवी को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना 26 अक्तूबर की है. दर्ज मामले के मुताबिक संगीता की शादी संजय कुमार के साथ 2 मई 1999 में हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. 2 फरवरी 2011 को जमशेदपुर कोर्ट में ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में कहा गया था कि महिला के पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है. इसे लेकर दोनों के बीच काफी तनाव है.
26 अक्तूबर की सुबह सात बजे राकेश के भांजे राहुल कुमार ने मोबाइल पर सूचना दी कि मां कुछ बोल नहीं रही है. उसके मुंह से झाग निकल रहा है. सूचना पाकर कदमा से मायके वाले रांची पहुंचे. इसके बाद मामले की जानकारी चुटिया थाना को दी. राकेश प्रसाद ने बताया है कि उसके बहनोई संजय कुमार वर्तमान में गोमिया जेल में पोस्टेड है.