राजनगर : ग्रामीणों ने पावर ग्रिड का काम रोकाप्रशासन के साथ ग्रामीणों की वार्ता बेनतीजामुख्य बातेंहाइटेंशन तार ले जाने के लिए 29 टावर लगाना है सात जगहों पर ग्रामीणों ने आपत्ति कर रोकाखड़गपुर से चाईबासा तक तार खींच रहा है पावर ग्रिड कॉरपोरेशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजनगर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के हाइटेंशन तार खींचने अौर पोल गाड़ने पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी है. कुल सात जगहों पर मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर काम रोका गया है. इसे लेकर कॉरपोरेशन ने सरायकेला जिला प्रशासन से लिखित रिपोर्ट भी की है. इसमें इंडियन टेलीग्राफ एक्ट के तहत जनहित में काम करने में अड़चन की जानकारी दी है. डीसी ने की वार्ताइस पर डीसी के निर्देश पर एडीसी संदीप दोराई बुरू ने ग्रामीणों के साथ वार्ता भी की. वार्ता बेनतीजा रही. ग्रामीणों ने बताया कि पावर ग्रिड का खड़गपुर से चाईबासा तक तार खींचा जा रहा है. इसमें मुआवजा दिये बगैर बलपूर्वक टावर लगाया जा रहा था. इसका हमलोगों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने टावर लगाने से पूर्व ग्राम सभा की अनुमति लेने काे कहा. ग्रामीणों के साथ आदिवासी छात्र एकता के प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी को पांचवीं अनुसूची का पालन करने का अनुरोध किया है. वर्जन—-टावर लगाने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इसकी जानकारी डीसी को दी गयी है. जल्द ही बैठक कर हल निकाल जायेगा. संदीप दोराई बुरू, एडीसी, सरायकेला खरसावां.
Advertisement
राजनगर : ग्रामीणों ने पावर ग्रिड का काम रोका
राजनगर : ग्रामीणों ने पावर ग्रिड का काम रोकाप्रशासन के साथ ग्रामीणों की वार्ता बेनतीजामुख्य बातेंहाइटेंशन तार ले जाने के लिए 29 टावर लगाना है सात जगहों पर ग्रामीणों ने आपत्ति कर रोकाखड़गपुर से चाईबासा तक तार खींच रहा है पावर ग्रिड कॉरपोरेशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजनगर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के हाइटेंशन तार खींचने अौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement