21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु एनआइसी से लौटे कैडेट्स सम्मानित

तमिलनाडु एनआइसी से लौटे कैडेट्स सम्मानित(फोटो : उमा.)फ्लैग::: 37 झारखंड बटालियन में एनसीसी में हुआ कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरतमिलनाडु के कुंभकरन जिले में आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप (एनआइसी) में झारखंड-बिहार के कैडेट्स का सम्मानजनक प्रदर्शन रहा. कैडेट्स की इस 16 सदस्यीय टीम में छह छात्राएं व 10 छात्र शामिल थे. सभी रांची ग्रुप से […]

तमिलनाडु एनआइसी से लौटे कैडेट्स सम्मानित(फोटो : उमा.)फ्लैग::: 37 झारखंड बटालियन में एनसीसी में हुआ कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरतमिलनाडु के कुंभकरन जिले में आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप (एनआइसी) में झारखंड-बिहार के कैडेट्स का सम्मानजनक प्रदर्शन रहा. कैडेट्स की इस 16 सदस्यीय टीम में छह छात्राएं व 10 छात्र शामिल थे. सभी रांची ग्रुप से थे. इनमें छह कैडेट शहर स्थित एसएनटीआइ के थे. कैंप में डिबेट पुरुष वर्ग में सौरभ, महिला वर्ग में मनीषा शर्मा व सोलो सांग में धीरज अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रहे. इसके अलावा डिबेट में यहां की टीम देशभर में द्वितीय रही. वहीं क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सराहनीय प्रदर्शन रहा. टीम में शहर के आदित्य, नीरज व मनीष भी शामिल थे. इसके अलावा सेकेंड एयर बटालियन व 19 झारखंड बटालियन एनसीसी के कैडेट शामिल थे. तमिलनाडु से लौटने पर यहां 37 झारखंड बटालियन में समारोहपूर्वक टीम में शामिल सभी कैडेट्स को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल किशोर सिंह ने कहा कि सम्मिलित प्रयास से ही सफलता मिलती है. यह सफलता कैडेट्स के कठिन परिश्रम व बेहतर तैयारी का परिणाम है. संचालन एबीएम कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन बीबी भुइयां ने किया. समारोह में मेजर सुरेश चौधरी, एनसीसी ऑफिसर एके सिंह समेत टीम में शामिल सभी कैडेट, पीआइ स्टाफ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें