आजादनगर : रियल स्टेट धंधा में मारा गया मजीद, दो गिरफ्तार- पत्नी मुस्कान के बयान पर अफसर समेत पांच पर हत्या का मामला दर्ज- हिरासत में लिये गये चार युवकों से एसएसपी ने छह घंटे की पूछताछ- हाफीज के पास एक लाख रुपये बकाया था मजीद का वरीय संवाददाता, जमशेदपुर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 के पास अब्दुल मजीद की हत्या रियल स्टेट के बिजनेस को लेकर की गयी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में अफसर व वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य साथियों व हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश में छापेमारी जारी है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को छह घंटे तक थाने में वसीम और अफसर से पूछताछ की. दोनों ने हत्या की बात स्वीकारी है. दोनों ने बताया कि अब्दुल मजीद को रियल स्टेट के बिजनेस में हाफीज से एक लाख रुपये लेने थे. इसे लेकर अब्दुल काफी परेशान कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ अब्दुल मजीद की हत्या मामले में पत्नी मुस्कान के बयान पर अफसर समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ———–घर के सामने हुआ था झगड़ाप्राथमिकी में मुस्कान ने कहा है कि 25 अक्तूबर को उसके घर में वसीम, अफसर व जुगनू आये थे. घर पर अब्दुल मजीद से कुछ देर तक बातचीत की और उसके पति को लेकर घर से बाहर निकल गये. घर से कुछ दूरी पर उसके पति के साथ तीनों की तू-तू-मैं-मैं हुई थी. शाम में हत्या की खबर आ गयी. घटना के दिन भी सुबह 11 बजे अब्दुल मजीद एक लाख रुपये तगादा करने हाफीज के घर गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
आजादनगर : रियल स्टेट धंधा में मारा गया मजीद, दो गिरफ्तार
आजादनगर : रियल स्टेट धंधा में मारा गया मजीद, दो गिरफ्तार- पत्नी मुस्कान के बयान पर अफसर समेत पांच पर हत्या का मामला दर्ज- हिरासत में लिये गये चार युवकों से एसएसपी ने छह घंटे की पूछताछ- हाफीज के पास एक लाख रुपये बकाया था मजीद का वरीय संवाददाता, जमशेदपुर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement