11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 29 तक भरा जा सकेगा बीएड फॉर्म

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीएड में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब उम्मीदवार 29 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तक तय की गयी थी. सोमवार को आवेदन तिथि बढ़ाये जाने की घोषणा की गयी. गौरतलब हो कि इस […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीएड में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब उम्मीदवार 29 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तक तय की गयी थी. सोमवार को आवेदन तिथि बढ़ाये जाने की घोषणा की गयी. गौरतलब हो कि इस बार बीएड में एडिमशन के लिए अॉनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है. तकनीकी कारणों से फॉर्म भरने में उम्मीदवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हालत ऐसे थे कि फॉर्म डाउनलोड होने में तीन दिन लग रहे थे. इस कारण कई उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर सके, इस खबर को प्रभात खबर ने 26 अक्तूबर के अंक में प्रकाशित किया. इसके बाद कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन तिथि बढ़ाने की घोषणा की.

बीएड शिक्षक बहाली : एनसीटीइ के आदेश का इंतजार
कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड के पाठयक्रम के लिए शिक्षकों की बहाली होनी है, लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा दी गयी है. बीएड शिक्षकों की बहाली को लेकर 31 अक्तूबर तक की समय-सीमा एनसीटीइ ने विवि प्रशासन को दी थी. इस वजह से केयू की अोर से राज्य निर्वाचन आयोग से शिक्षकों की बहाली का आदेश देने की मांग की गयी थी, लेकिन सोमवार तक आयोग की अोर से केयू को इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला था. हालांकि कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी दे एनसीटीइ को दी है. फिलहाल एनसीटीइ का आदेश का इंतजार किया जा रहा है.

बीएड में दाखिले के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा कर 29 तक कर दी गयी है. बीएड के शिक्षकों की बहाली को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की अोर से हरी झंडी फिलहाल नहीं मिली है. इसकी जानकारी एनसीटीइ को दी गयी है.
-डॉ आरपीपी सिंह, वीसी, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें