जमशेदपुर : शहर से छठ पर्व के अवसर पर बस से प्रतिदिन 2900 यात्री बिहार जा सकेंगे. मानगो बस स्टैंड से बिहार के विभिन्न 11 मार्गो पर 58 बसें चलती हैं. इनमें 2900 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.
शहर से सीवान, आरा, गोपालगंज, दरभंगा, बिहार शरीफ सहित अन्य मार्गो पर सीधी रेल सेवा नहीं है. ऐसे में यात्री बसों से ही सफर करते हैं. छठ को देखते हुए बिहार जाने वाली बसों में टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गयी है. बस संचालकों के मुताबिक 14 से 16 नवंबर के बीच बसों में टिकटों की अग्रिम बुकिंग फुल होने लगी है. 17 और 18 नवंबर को छठ पर्व है.