14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन गुरुभक्ति का केंद्र बना रहा ब्रह्मलोक धाम, हैरी 14-17

पूरे दिन गुरुभक्ति का केंद्र बना रहा ब्रह्मलोक धाम, हैरी 14-17 फ्लैग ::: ‘स्पंदन स्यंदने ‘ का हुआ रंगारंग समापन-प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत-दस विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्तिजमशेदपुर. कदमा एयरबेस कॉलोनी स्थित ब्रह्मलोक धाम में भारतीय युग वशिष्ठ ब्रह्मानंद संघ के तत्वावधान में आयोजित गुरु भक्ति का वार्षिक पर्व ‘स्पंदन स्यंदने’ रविवार संध्या रंगारंग सांस्कृतिक […]

पूरे दिन गुरुभक्ति का केंद्र बना रहा ब्रह्मलोक धाम, हैरी 14-17 फ्लैग ::: ‘स्पंदन स्यंदने ‘ का हुआ रंगारंग समापन-प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत-दस विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्तिजमशेदपुर. कदमा एयरबेस कॉलोनी स्थित ब्रह्मलोक धाम में भारतीय युग वशिष्ठ ब्रह्मानंद संघ के तत्वावधान में आयोजित गुरु भक्ति का वार्षिक पर्व ‘स्पंदन स्यंदने’ रविवार संध्या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 6:00 बजे मंगल आरती से हुई. इसके बाद प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें संघ की देश भर में फैली विभिन्न शाखाओं के करीब 1200 अनुयायियों ने भाग लिया. यह प्रभातफेरी ब्रह्मलोक धाम से निकल कर कदमा बाजार होते हुए रंकिणी मंदिर पहुंची तथा वहां से वापस ब्रह्मलोक धाम पहुंच कर संपन्न हुई. प्रात: 8:30 बजे महा पूजा, हवन, भोग एवं आरती की गयी. इसके बाद केक कटिंग व भोग प्रसाद वितरण हुआ. अपराह्न 2:00 बजे से छात्र-छात्राओं में छात्रवृत्ति बांटी गयी, जिनमें स्कूल ऑफ होप, कारमेल जूनियर, बाल विहार आदि स्कूलों के दस बच्चों को छात्रवृत्ति मिली. संध्या समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संघ के श्रद्धालु सदस्यों की ओर से विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी.सरयू राय भी पहुंचे समारोह में संध्या समय आयोजित समारोह में राज्य के खाद्य आपूर्ति सह संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय भी पहुंचे. उन्होंने संघ की सराहना करते हुए कहा कि यह धार्मिक संगठन सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है. प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृतअनुष्ठान में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. डांस प्रतियोगिता : (14 वर्ष से कम)प्रथम : सृष्टि घोषद्वितीय : नीलिमा सिन्हा तृतीय : महिमा जायसवाल. (14 वर्ष से ऊपर)प्रथम : आदित्य घोषद्वितीय : शुचिस्मिता दास तृतीय : अमित बनर्जी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता -प्रथम : मौसमी दत्ता (स्वतंत्रता सेनानी के वेश में)द्वितीय : ए प्रमाणिक (लक्ष्मीबाई के रूप में)तृतीय : निहारिका (डॉक्टर के वेश में)नाटक -प्रथम : प्रभु नाम की महिमा (कटक शाखा)द्वितीय : संभवामि युगे युगे (जमशेदपुर शाखा)तृतीय : एक समर्थन ऐसा भी ( कटक शाखा)तृतीय : विप्रदास का कृष्ण प्रेम (जमशेदपुर शाखा)बेस्ट एक्टर : अनुभव अग्रवाल (एक समर्थन ऐसा भी)बेस्ट स्टोरी : विप्रदास का कृष्ण प्रेम (जमशेदपुर)डांस : प्यारे भैया जी (वाराणसी)इनके अलावा कोलकाता की टीम के गणेश एवं गौरव को बेस्ट सीन के लिए पुरस्कृत किया गया. इनके अलावा कोलकाता की आलोकपर्णा गुहा को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें