10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीआर नायक अध्यक्ष, अरुण तिवारी महासचिव बने (मनमोहन-4,5)

एपीआर नायक अध्यक्ष, अरुण तिवारी महासचिव बने (मनमोहन-4,5)छोटानागपुर पैसेजर एसोसिएशन का एजीएम सह चुनाव संपन्न वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को साकची केरला समाजम सभागार में छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन झारखंड का एजीएम (वार्षिक आमसभा) अौर चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से शिक्षाविद् एपीआर नायक को अगले तीन वर्ष के लिए छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन का अध्यक्ष अौर अरुण […]

एपीआर नायक अध्यक्ष, अरुण तिवारी महासचिव बने (मनमोहन-4,5)छोटानागपुर पैसेजर एसोसिएशन का एजीएम सह चुनाव संपन्न वरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को साकची केरला समाजम सभागार में छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन झारखंड का एजीएम (वार्षिक आमसभा) अौर चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से शिक्षाविद् एपीआर नायक को अगले तीन वर्ष के लिए छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन का अध्यक्ष अौर अरुण तिवारी को महासचिव चुना गया. इसके अलावा 28 पदों पर निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी. इसे ध्वनि मत से पारित किया गया. एपीआर नायक पूर्व में एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य व उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. मालूम हो कि एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम सागर का टर्म पूरा होने अौर शहर के बाहर रहने के कारण आगे बने रहने पर असमर्थता जतायी थी. नयी कार्यकारिणी अध्यक्ष : एपीआर नायर, महासचिव: अरुण तिवारी, डिप्टी प्रेसिडेंट: उमेश कांवटिया, वाइस प्रेसिडेंट : यूके श्रीवास्तव, अशोक नागपाल रांची, संयुक्त महासचिव : विनीता शाह, कोषाध्यक्ष: सुरोजीत चौधरी, डिस्ट्रिक सेक्रेटरी : पूर्वी सिंहभूम एफसी अग्रवाल, शशि भूषण- बोकारो, एमके जैन- रांची, गौतम हुई -पश्चिम सिंहभूम, कार्यकारणी सदस्य : बीएन दीक्षित, एसके देबुका, केसी निराला, जी कांवटिया, कुमार आनंद, ए तिवारी, पवन कुमार शर्मा, एसपी त्रिवेदी, आरके शर्मा, एमके शेषाद्री, पीके चटर्जी, एसके मिश्रा, सत्यनारायण जैन, आइडी त्रिवेदी, पीके सिन्हा, भरत भूषण को चुना गया है.वर्जनयात्री सुविधा की मांगों पर एसोसिएशन टीम वर्क के साथ काम करेगा. जो भी चुनौतियां हैं उसका एकजुट होकर मुकाबला किया जायेगा- एपीआर नायक, अध्यक्ष यात्री सुविधा को लेकर पूर्व की तरह एसोसिशएन राज्य और केंद्र सरकार पर दबाव बनायेगा. यात्री को क्वालिटी की सेवा मिले. इस लक्ष्य से काम करेंगे. -अरुण तिवारी, महासचिव———–वाइपास में मानगो स्टेशन बनाने की मांग-टाटा -यशवंतपुर में एंबुलेंस कोच जोड़ने, डेली चलाने व टाटा में 54 घंटे खड़ी रहने वाली इस ट्रेन के कोच को टाटा-भागलपुर चलाने का प्रस्ताव पारितवरीय संवाददाता, जमशेदपुररविवार को छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के एजीएम में चांडिल-गालूडीह के बीच वाइपास नयी रेल लाइन में मानगो से सटे हाइवे में मानगो स्टेशन बनाने की मांग उठी. इसी तरह टाटा-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में एंबुलेंस श्रेणी का एक कोच जोड़ने, इस ट्रेन को डेली चलाने अौर टाटा में 54 घंटे खड़ी रहने वाली इस ट्रेन के कोच को टाटा- भागलपुर चलाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. टाटा से भाया गया होकर पटना जनशताब्दी ट्रेन चलाने, टाटा- बक्सर के बीच नयी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने, टाटा- जयपुर के बीच नयी ट्रेन चलाने, टाटा जम्मूतवी का विस्तार कटरा स्टेशन तक करने, रांची- हावड़ा इंटरसिटी, शालीमार गोरखपुर अौर हावड़ा साई ट्रेन का फेरा बढ़ाने, जुगसलाई डाकघर में रेल टिकट खिड़की का इंतजाम करने, जालियावाला बाग एक्सप्रेस में पेंट्री की सुविधा देने, टाटा समेत झारखंड के स्टेशनों में प्री पेड टैक्सी की सुविधा शुरू करने, एसी कोच में स्टेशनों का नाम डिसप्ले करने, रांची से सूरत बेंगलुरू रांची से बीकानेर दुरंतो ट्रेन चलाने, घाटशिला में पुरुषोतम समेत कुछ ट्रेनों का ठहराव शुरू करने, घाटिशला में सुबह 8 से रात 8 बजे तक टिकट खिड़की खुला रखने, जमशेदपुर में नया एयरपोर्ट का निर्माण करने, रांची से जयपुर के बीच नयी वायु सेवा शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया. उपस्थित थे : एजीएम में छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम सागर, पूर्व अध्यक्ष आरएन शर्मा, नये अध्यक्ष एपीआर नायर, महासचिव अरुण तिवारी, एस चौधरी, बीएन दीक्षित,आरएन राणासरिया, श्रवण देबुका, एसपी त्रिवेदी, भरत भूषण, केसी निराला आदि. धन्यवाद ज्ञापन आइडी त्रिवेदी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें