इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी शुरू लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाल ज्यों-ज्यों समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, अगले वर्ष की तैयारियां शुरू होने लगी हैं. इसी क्रम में आइआइटी, एनआइटी (जेइइ मेन व एडवांस) समेत देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में अगले सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. जेइइ मेन व एडवांस को लेकर एमएचआरडी द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट व नवंबर में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में आवश्यक निर्णय लिये जाने हैं. वहीं देश के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों की ओर से पिछले वर्ष की ही तरह प्रवेश परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रमों की घोषणा की गयी है.—————————-वर्ष 2016 की परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम-जेइइ मेन-2016आवेदन : नवंबर प्रथम सप्ताह से दिसंबर तीसरे सप्ताह तक / पेपर बेस्ड परीक्षा : अप्रैल प्रथम सप्ताह में / कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा : अप्रैल दूसरे व तीसरे सप्ताह में-जेइइ एडवांस-2016परीक्षा : मई के तीसरे सप्ताह में-बिटसेट (बीआइटीएसएटी)आवेदन : फरवरी में / ऑनलाइन परीक्षा : मई में-ज्वाइंट एडमिशन कमेटी चंडीगढ़अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन : जून में / मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : जून के मध्य में-आइआइआइटी हैदराबादआवेदन : फरवरी में / परीक्षा : अप्रैल में-एमयू ओइटी (मणिपाल यूनिवर्सिटी)आवेदन : मार्च में / परीक्षा : मार्च-अप्रैल / काउंसलिंग : जून में-नाटा (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर)आवेदन : मार्च में / परीक्षा : अप्रैल से अगस्त माह तक-वीआइटीइइइ (वीआइटी, वेल्लोर)आवेदन : दिसंबर से मार्च माह तक / स्लॉट बुकिंग : मार्च में / परीक्षा : 06 से 17 अप्रैल तक
Advertisement
इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी शुरू
इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी शुरू लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाल ज्यों-ज्यों समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, अगले वर्ष की तैयारियां शुरू होने लगी हैं. इसी क्रम में आइआइटी, एनआइटी (जेइइ मेन व एडवांस) समेत देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में अगले सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. जेइइ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement