21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये मूल्यों के संवर्धन का लें संकल्प : पांडेय

नये मूल्यों के संवर्धन का लें संकल्प : पांडेयतुलसी भवन में मासिक कवि गोष्ठी आयोजितजमशेदपुर : विजया दशमी बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व है, हमें अपने अंदर की बुराइयों को निकाल कर साहित्य संवर्धन द्वारा नये मूल्यों की स्थापना का व्रत लेना चाहिए. उक्त बातें जमशेदपुर के उप समाहर्ता संजय कुमार पांडेय ने […]

नये मूल्यों के संवर्धन का लें संकल्प : पांडेयतुलसी भवन में मासिक कवि गोष्ठी आयोजितजमशेदपुर : विजया दशमी बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व है, हमें अपने अंदर की बुराइयों को निकाल कर साहित्य संवर्धन द्वारा नये मूल्यों की स्थापना का व्रत लेना चाहिए. उक्त बातें जमशेदपुर के उप समाहर्ता संजय कुमार पांडेय ने तुलसी भवन में मासिक काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं. उनके संबोधन के पश्चात नगर के कवियों ने जनजीवन को स्पर्श करनेवाली एवं देश प्रेम से जुड़ी कविताएं प्रस्तुत कीं. मानद महासचिव डॉ नर्मदेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित उक्त काव्य गोष्ठी में श्रीराम पांडेय भार्गव, वरुण प्रभात, नीलिमा पांडेय, ममता सिंह, श्यामल सुमन, माधुरी मिश्रा, अरुण अलबेला, अरुण कुमार अरुणेंदु, उदय प्रताप हयात, कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी, भंजदेव देवेंद्र व्यथित, पंचानन सिंह तोमर, आनंद पाठक, रंजन भुइयां, उमेश चतुर्वेदी, विमल किशोर विमल, परमानंद कबीर आदि ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें