11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को : पूजा घूम रही नानी व नतिनी को कार ने कुचला, मौत

टेल्को : पूजा घूम रही नानी व नतिनी को कार ने कुचला, मौत – अनियंत्रित कार के धक्के से छह अन्य घायल – घटना के बाद चालक की पिटाई, कार में तोड़फोड़ – पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमां दुर्गा का दर्शन कर घर लौट रही घोड़ाबांधा निवासी नानी और नतिनी की अनियंत्रित […]

टेल्को : पूजा घूम रही नानी व नतिनी को कार ने कुचला, मौत – अनियंत्रित कार के धक्के से छह अन्य घायल – घटना के बाद चालक की पिटाई, कार में तोड़फोड़ – पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमां दुर्गा का दर्शन कर घर लौट रही घोड़ाबांधा निवासी नानी और नतिनी की अनियंत्रित कार के धक्के से मौत हो गयी, वहीं अन्य छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की पिटाई करते हुए वाहन (एमएच12 जेसी-1545) में जमकर तोड़फोड़ की. घटना टेल्को थानांतर्गत राधिकानगर मोड़ के पास गुरुवार (22 अक्तूबर) की शाम साढ़े सात बजे की है. मृतकों में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के घर के पीछे रहने वाली स्वागि सिंह सरदार (55) तथा उसकी नतिनी नेहा सिंह (10) है. पुलिस ने चालक शशि कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. टेल्को थाना में नेहा की मां लक्ष्मी सिंह सरदार के बयान पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के अनुसार उनकी बेटी अपनी नानी के साथ दुर्गापूजा देखकर घर लौट रही थी. साथ में बस्ती के अन्य लोग थे. इस बीच कार ने पीछे से धक्का मारा. कार में चालक के अलावा कई लोग थे. वहीं पुलिस के मुताबिक कार में सिर्फ चालक था. वह कार लेकर अपने घर राधिकानगर लौट रहा था.———-वाहन में आग लगाने की कोशिश, सड़क जाम घटना के बाद कार में तोड़फोड़ कर कार पलट दी गयी. वहीं भीड़ ने वाहन को आग के हवाले करना चाहा, लेकिन टेल्को थाना प्रभारी आमिश हुसैन और विनोद सिंह ने मामले को शांत कर लिया. वहीं घटना के बाद लोगों ने एक घंटे तक राधिकानगर मुख्य सड़क जाम रखकर हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी नेहानेहा के माता-पिता घाटशिला के नूतनडीह में रहते हैं. नेहा घोड़ाबांधा स्थित नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी. ———-आलोका का टीएमएच में चल रहा इलाजघटना में छह लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में घोड़ाबांधा की लक्खी मुनी (18), लक्खी की मां जीपा लोहरा, बुधेश्वर लोहरा (16) और एक ही परिवार के राज (6), नेहा (5) व आलोका लोहरा (20) हैं. लक्खी व जीपा का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है. आलोका लोहरा की स्थिति गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. राज व नेहा को हल्की खरोंच आयी थी. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें