कपाली, बागबेड़ा डेंजर, अन्य घाट पर पानी कम (हैरी-20 से 25 तक)प्रतिमा विसर्जन को लेकर घाटों की साफ-सफाई व बेरिकेडिंग शुरू (फ्लैग) संवाददाता, जमशेदपुर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर के तमाम विसर्जन घाटों में साफ- सफाई, बेरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. कपाली व बागबेड़ा बड़ौदा विसर्जन घाट में ज्यादा ढलान है. हालांकि जिला प्रशासन ने घाट को ठीक कराया है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से ये दोनों घाट खतरनाक हैं. विसर्जन के दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों को यहां विशेष सावधानी बरतनी होगी. वहीं अन्य विसर्जन घाटों पर जल स्तर काफी कम है. विसर्जन के लिए जुलुस का मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. साकची स्वर्णरेखा घाट पर सबसे ज्यादा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए प्रशासन की विशेष नजर यहां रहेगी. बसंट टॉकीज के पास बनेगा ड्राॅप गेट साकची बसंत टॉकीज के समीप ड्राप गेट बनाया जायेगा. डीएसपी स्तर के अधिकारी की यहां तैनाती रहेगी. साकची बड़ा गोलचक्कर के पास वाच टावर नहीं बनाया जायेगा. 23 को रहेगा ड्राइ डे : विसर्जन के दिन शहर में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. शराब की बिक्री करते पाये जाने पर बार, दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. 24 घंटे कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष : विसर्जन के दौरान 24 घंटे पुलिस व जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. एडीएम बाल किशुन मुंडा जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे.अनुमंडल में एसडीअो विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विसर्जन घाटों पर 132 पुलिसकर्मियों व 18 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. घाटों पर आरएपी, क्यूआरटी, फोर्स को भी तैनात किया गया है. घाट पर बनेगा वाच टावर : विसर्जन घाट पर वाच टावर बनाया जायेगा. साथ ही विसर्जन के दिन घाटों पर लाइट, पेयजल, क्रेन, ध्वनि विस्तार यंत्र लगाये जायेंगे. जिसमें सीसीटीवी कैमरे अौर एनासमेंट सिस्टम रहेंगे.सुवर्णरेखा विसर्जन घाट : घाट में विसर्जन ट्रैक बनाया जा रहा है. इससे एक-एक कर कई ट्रैक नदी किनारे बनाये जायेंगे अौर प्रतिमा लेकर गाड़ी उस ट्रैक में आकर खड़ी होगी अौर प्रतिमा विसर्जन के बाद गाड़ी वहीं से मुड़ कर लौट जायेगी. स्वर्णरेख घाट जाने के रास्ते में बेरिकेड कर टू वे बनाया जा रहा है. एक अोर से प्रतिमा लेकर गाड़ी विसर्जन के लिए जायेगी अौर दूसरे भाग से विसर्जन कर गाड़ी वापस लौटेगी. जुस्काे की ओर से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. कपाली घाट कपाली घाट पर ज्यादा ढलान है. घाट की सफाई कर बेरिकेडिंग की गयी है. तट पर पानी ज्यादा है. हेलोजन लाइट यहां लगाये जायेंगे. बड़ौदा घाट बागबेड़ा बड़ौदा घाट की साफ- सफाई कराने के बावजूद अभी भी गंदगी है. लाइट लगाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है. यह घाट खतरनाक घाट की क्षेणी में है. जुगसलाई नगरपालिका को घाट की सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सोनारी दुमुहानी घाट : घाट जाने के रास्ते में ढलान है. सफाई करायी जा रही है. घाट पर गंदगी है. मरीन ड्राइव जाने के रास्ते में कचरा फेंका हुआ है. यहां हेलोजन लाइट लगाये जायेंगे. बेलीबोधनवाला घाट घाट जाने के रास्ते में बेरिकेंटिंग की जा रही है. जल स्तर यहां कम है. नदी घाट के पास अभी भी गंदगी पसरा हुआ है. विसर्जन के दिन इन स्थानों पर रहेगा पानी टैंकर साकची गोलचक्कर : जुस्को स्वर्णरेखा विसर्जन घाट : जुस्को बेली बोधनवाला विसर्जन घाट : बेली बोधनवाला मानगो गांधी मैदान मानगो : मानगो अक्षेस बिष्टुपुर गोलचक्कर : बेली बोधनवाला सीसीआर परिसर साकची : जेएनएसी स्टेशन चौक : जुगसलाई नगरपालिका भुइयांडीह विसर्जन घाट : जेएनएसी —————————–इन स्थनों पर रहेगा अग्निशामक वाहन साकची सीसीआर परिसर स्टेशन चौक मानगो गांधी मैदान बिष्टुपुर थाना —————-किस घाट पर कितना विसर्जन साकची स्वर्णरेखा विसर्जन घाट : 110भुइयांडीह विसर्जन घाट : 36कपाली विसर्जन घाट : 20कदमा सतीघाट विसर्जन घाट : 16सब स्टेशन विसर्जन घाट : 08सोनारी दुमुहानी विसर्जन घाट : 24 बागबेड़ा बड़ौदा विसर्जन घाट : 18बिष्टुपुर बेलीबोधनवाला विसर्जन घाट : 20बारीडीह छठ विसर्जन घाट : 03 डिमना लेक : 16 घोड़ाबांधा हुड़लुंग घाट : 01 ————————इन स्थानों पर रहेगी क्रेन की तैनाती साकची स्वर्णरेखा घाट बागबेड़ा बड़ौदा घाट पुलिस नियंत्रण कक्ष साकची रिर्जव \\\\B
Advertisement
कपाली, बागबेड़ा डेंजर, अन्य घाट पर पानी कम (हैरी-20 से 25 तक)
कपाली, बागबेड़ा डेंजर, अन्य घाट पर पानी कम (हैरी-20 से 25 तक)प्रतिमा विसर्जन को लेकर घाटों की साफ-सफाई व बेरिकेडिंग शुरू (फ्लैग) संवाददाता, जमशेदपुर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर के तमाम विसर्जन घाटों में साफ- सफाई, बेरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. कपाली व बागबेड़ा बड़ौदा विसर्जन घाट में ज्यादा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement