13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगापुर भारत को लौटा रहा है 11वीं सदी की चोरी की गयी मूर्ति

सिंगापुर भारत को लौटा रहा है 11वीं सदी की चोरी की गयी मूर्ति सिंगापुर. सिंगापुर के एक अजायब घर ने सोमवार को कहा कि वह भारत को चोल वंश काल की 11वीं सदी की एक कांस्य मूर्ति लौटा रहा है जो उसने 2007 में न्यूयार्क के एक संदिग्ध कला कारोबारी से खरीदी थी. स्ट्रेट्स टाइम्स […]

सिंगापुर भारत को लौटा रहा है 11वीं सदी की चोरी की गयी मूर्ति सिंगापुर. सिंगापुर के एक अजायब घर ने सोमवार को कहा कि वह भारत को चोल वंश काल की 11वीं सदी की एक कांस्य मूर्ति लौटा रहा है जो उसने 2007 में न्यूयार्क के एक संदिग्ध कला कारोबारी से खरीदी थी. स्ट्रेट्स टाइम्स की आज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) और सिंगापुर के नेशनल हेरिटेज बोर्ड (एनएचबी) के बीच चर्चाओं की एक श्रृंखला के बाद एशियन सिविलाइजेशन म्यूजियम (एसीएम) ने मूर्ति लौटाने का फैसला किया. भारतीय मूल के सुभाष कपूर की कंपनी ‘आर्ट ऑफ द पास्ट’ जुलाई 2012 मेें न्यूयार्क में फौजदारी अदालत के एक मामले में फंस गयी. उसपर भारतीय कलाकृतियांे की अवैध रुप से तस्करी के आरोप लगे. ‘आर्ट ऑफ द पास्ट’ के प्रबंधक आरोन फ्रीडमैन ने इस मूर्ति की पहचान करते हुए कहा कि यह उन चोरी की हुई कलाकृतियों में शामिल है जिसे उनकी कंपनी ने बेचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें