11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पूजा पंडाल में कुछ तो खास है::::संपादित

हर पूजा पंडाल में कुछ तो खास है::::संपादितशहर में बने पूजा पंडाल व मां की प्रतिमा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं कर रही, बल्कि पंडालों की लाइटिंग व यूनिक सजावट भी लोगों को अपनी ओर खीच रही है. एक बारगी लोगों के कदम उसे देखने के लिए थम ही जाते हैं. पंडालों […]

हर पूजा पंडाल में कुछ तो खास है::::संपादितशहर में बने पूजा पंडाल व मां की प्रतिमा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं कर रही, बल्कि पंडालों की लाइटिंग व यूनिक सजावट भी लोगों को अपनी ओर खीच रही है. एक बारगी लोगों के कदम उसे देखने के लिए थम ही जाते हैं. पंडालों की खास सजावट को पेश करती लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट. —————–सैंड आर्ट के जरिए अध्यात्म, श्रद्धांजलि व मैसेजआदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल के द्वार पर कदम रखते ही आंखे चकाचौध हो जाती हैं. यहां मुख्य मार्ग पर झारखंड की संस्कृति को दर्शाती मूर्ति खास लगती है. इसमें एक आदिवासी व्यक्ति हाथों में तीर कमान लिए अपने बच्चों व पत्नी के साथ ग्रामीण लिबास में दिखायी दे रहा है. यह मनोरम दृश्य आंखों को सुकून देता है. पंडाल के अंदर बैरिकेडिंग के बगल में सैंड आर्ट बनाया गया है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका पोट्रेट तैयार किया गया है. इसके बाद कुछ कदम आगे ही सैंड आर्ट के जरिए देवी मां की मूर्ति तैयार की गयी है. इसके विपरित एक कंकाल नुमा मुंह का हिस्सा बनाया गया है, जो लोगों को नो स्मोकिंग का उपदेश दे रहा है. ऐसी ही कुल आठ कलाकृतियों पर लोगों का ध्यान खुद ब खुद खिंचा चला जा रहा है. ——————————–साइकिल चलाता जोकर है खास आदित्यपुर के सिंहभूम ब्वॉयज क्रिकेट क्लब एस टाइप का पंडाल भी कुछ कम नहीं है. यहां एक जोकर साइकिल पर अटखेलियां करते हुए छोटे बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दूसरी ओर एक चुलबुली लड़की अपनी ही मस्ती में गुम है. लाइटिंग पंडाल की शोभा बढ़ा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं यहां बना एफिल टावर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.————–किशन दूबे व अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलिगोलपहाड़ी में श्रीश्री दुर्गा पूजा सार्वजनिन गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी द्वारा बनाये गये पंडाल को रेगिस्तान के जहाज ऊंट नुमा तैयार किया गया है. यह पानी पीता दिखायी दे रहा है. पंडाल के बायीं ओर शहीद किशन दूबे को श्रद्धांजलि दी गयी है. इसमें शहीद किशन दूूबे द्वारा बर्फीले पहाड़ पर हाथ में हथियार लिये देश की रक्षा करते दिखायी देने वाले मॉडल को दर्शाया गया है. दाहिनी ओर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी है. इसमें एपीजे अब्दुल कलाम का मॉडल तैयार किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं पंडाल के अंदर मां दुर्गा की मूर्ति के साथ तमाम मूर्तियां मूवमेंट करती दिखती हैं. साउंड इफेक्ट्स के जरिए मूवमेंट को दर्शाया गया है. यह कई मायनों में खास है. ————–छुक-छुक करती रेलगाड़ीश्रीश्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति बागबेड़ा में रेलवे ट्रैक मॉडल का बेहतरीन चित्रण किया गया है. इसमें कालीमाटी स्टेशन होते हुए ट्रेन कई जगहों से होकर गुजरती है. इसमें ब्रिज भी हैं और नदियां भी बनायी गयी हैं. यह नजारा बच्चों के साथ-साथ तमाम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.————पिरामिड की तरह बनाया गया पंडालसाउथ सेटलमेंट रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी में यंग ब्वॉयज क्लब द्वारा निर्मित पंडाल भी काफी खास है. पंडाल को इजिप्ट के पिरामिड की तर्ज पर तैयार किया गया है. यह शहर में अपने आप में यूनिक लुक दे रहा है.————–शिव शंकर दुर्गा पूजा समिति, डिमना रोडदिखता है सांप्रदायिक सद्भावडिमना रोड स्थित शिव शंकर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल की सबसे बड़ी खूबी है लाइटिंग. समिति की तरफ से पंडाल के ठीक सामने स्थित मसजिद में भी लाइटिंग की गयी है. समिति के सचिव अशोक गौड़ बताते हैं कि लाइटिंग से इलाके की रौनक तो बढ़ ही रही है, साथ ही लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश भी जा रहा है.———–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें