जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित ग्रामीण बैंक की हरहरगुट्ट शाखा के कर्मचारियों की मिलीभगत से मृत व्यक्ति के खाता से 11 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. बैंक के वरीय प्रबंधक ने मामले की विभागीय जांच कराने के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जुगसलाई थाना में बैंक के वरीय प्रबंधक अशोक कुमार प्रसाद के बयान पर लिपिक सुजीत विश्वास, प्रदीप कुमार दास, विदेशी लाल (सेवानिवृत्त अधिकारी), पंकज कुमार (तत्कालीन प्रबंधक) तथा सुकुमार कुंडू (सेवानिवृत्त) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पेंशन की रकम आती थी खाते में
इस बैंक में टिस्को में कार्यरत डोबरा ने खाता खोलवाया था. सेवानिवृत्ति के बाद उनके खाते में पेंशन आती थी. पुलिस के मुताबिक 11 अक्तूबर 2001 को उनका निधन हो गया. निधन के बाद बैंक के उक्त कर्मचारियों ने नारान नामक व्यक्ति को स्व डोबरा का बेटा बनाकर खड़ा कर दिया.
कर्मचारियों ने बेटा का जाली हस्ताक्षर करवा कर डोबरा के खाते में जमा 11 लाख रुपये की निकासी कर ली. गुप्त रूप से इसकी जानकारी बैंक के वरीय प्रबंधक को मिली. उन्होंने इसकी जांच करायी और मामले को सही पाया. बाद में इसकी जानकारी स्व डोबरा के बेटे को दी गयी. बेटे से पूछताछ की गयी. बेटा ने बैंक में किसी भी तरह का हस्ताक्षर कर रुपये निकासी की बात से इनकार किया. इसके बाद बैंक के वरीय प्रबंधक ने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी.