14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पड़ी राज्य की 158 बसें होगी नीलाम

बिहार में पड़ी राज्य की 158 बसें होगी नीलाम-संपत्ति का आकलन कर लौटी टीम झारखंड संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राज्य पथ निगम की बिहार में पड़ी 158 बसें और चार जीप की नीलामी होगी. बिहार के विभिन्न जिलों में पड़े ये वाहन रख-रखाव के अभाव में जर्जर हो गये हैं. इनकी नीलामी के लिए झारखंड सरकार ने […]

बिहार में पड़ी राज्य की 158 बसें होगी नीलाम-संपत्ति का आकलन कर लौटी टीम झारखंड संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राज्य पथ निगम की बिहार में पड़ी 158 बसें और चार जीप की नीलामी होगी. बिहार के विभिन्न जिलों में पड़े ये वाहन रख-रखाव के अभाव में जर्जर हो गये हैं. इनकी नीलामी के लिए झारखंड सरकार ने पहल शुरू कर दी है. मोटरयान निरीक्षण अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने बिहार के विभिन्न डिपो में जांच कर निगम की संपति का आकलन किया. अलग झारखंड बनने के बाद राज्य के हिस्से की राज्य पथ निगम की 158 बसें व 4 जीप अभी भी बिहार में पड़ी है. टीम में मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, राज्य पथ निगम के चीफ मेकेनिकल इंजीनियर, राज्य पथ निगम के वर्क मैनेजर शामिल थे. 89 बसें कबाड़ में तब्दील बिहार के विभिन्न जिलों में पड़ी निगम की 89 बसें कबाड़ में तब्दील हो गयी है. 69 बसें रख-रखाव लंबे अंतराल से नहीं होने से सड़कों पर चलने लायक नहीं पाये गये. इन सभी बसों की निगम नीलामी करेगा. बिहार में पड़ी झारखंड की बसें व जीपडिपो बस छपरा 02पूर्णिया 05 मुजफ्फरपुर 10सीतामढ़ी 04 मोतिहारी 03 दरभंगा 09 बांकीपुर 13 आरा 01 बिहारशरीफ 01 गया 38 नवादा 08 भागलपुर 24 मुंगेर 19 जुमई 11 फुलवारीशरीफ 07 कुल 162

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें