केंद्रीय शांति समिति के निर्देशों का पालन करने पर बनी सहमति जमशेदपुर . उत्कल एसोसिएशन साकची में केंद्रीय शांति समिति की अध्यक्षता में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति, केंद्रीय मुहर्रम अखाड़ा समिति और हुसैनी मिशन की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. दुर्गापूजा का विसर्जन एवं मुहर्रम की नवमी एक दिन है. इस अवसर पर दोनों समितियों के सदस्यों ने केंद्रीय शांति समिति के निर्देशों का पालन करने पर सहमति व्यक्त की. केंद्रीय शांति समिति के रामबाबू सिंह ने कहा कि मुहर्रम की नवमी की जुलूस कई जगहों पर मुख्य मार्ग पर आती है . समय इस पर निर्धारित गया कि ताकि दोनों कमेटी की जुलूस एक साथ सड़क पर नहीं आये. समिति के सभी सदस्यों ने आपसी भाईचारे के साथ दोनाें पर्व और विसर्जन को संपन्न कराने का संकल्प लिया. बैठक में रामबाबू सिंह, आशुतोष सिंह, शेर खान, एसआरए रिजवी छब्बन, शाहिद परवेज, राजा गद्दी, मो शरीफ, अमरी अली अंसारी, मेराज खन, कमाल आरफी गद्दी, परमात्मानंद मिश्र, अशोक सिन्हा, मो शकील अनवर खान आदि मौजूद थे. बैठक में लिये गये निर्णय – नवमी की हुसैनी मिशन की जुलूस सुबह 10 बजे के आस-पास साकची गोलचक्कर आयेगा. – रामदास भट्टा गद्दी अखाड़ा के रोजा गद्दी, राजू गद्दी ने नवमी का जुलूस मुख्य मार्ग पर नहीं लायेंगे. – गोलमुरी के अखाड़ा समिति के लोग भी जुलूस लेकर मुख्य मार्ग पर नहीं आयेंगे. – दुर्गापूजा केंद्रीय समिति ने पूजा समितियों को लाइसेंस में अंकित समय पर मूर्ति उठाने का आग्रह किया. – सभी लाइसेंसी पूजा, अखाड़ा समिति अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
केंद्रीय शांति समिति के नर्दिेशों का पालन करने पर बनी सहमति
केंद्रीय शांति समिति के निर्देशों का पालन करने पर बनी सहमति जमशेदपुर . उत्कल एसोसिएशन साकची में केंद्रीय शांति समिति की अध्यक्षता में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति, केंद्रीय मुहर्रम अखाड़ा समिति और हुसैनी मिशन की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. दुर्गापूजा का विसर्जन एवं मुहर्रम की नवमी एक दिन है. इस अवसर पर दोनों समितियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement