स्वर्ण जयंती वर्ष मनायेगी राजेंद्र नगर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी (दुबेजी-16)(अपडेट में लेना है)संवाददाता, जमशेदपुर – स्वच्छ भारत थीम पर पंडाल, मूर्ति, विद्युत सज्जा आदि को दिया जायेगा स्वर्ण रंगराजेंद्र नगर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष पर स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने जा रही है. इस बार स्वच्छ भारत की थीम पर पंडाल से लेकर विद्युत सज्जा, मूर्ति, सांस्कृतिक अनुष्ठान आदि सभी में स्वर्ण रंग की लालिमा दिखेगा. उक्त जानकारी कमेटी के अध्यक्ष गोपाल त्रिवेदी ने कमेटी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि 18 से 23 अक्तूबर तक हर दिन शाम 6:30 बजे मां की भव्य आरती एवं धुनोची नाच हो. साथ ही पूजा के चारों दिन भोग की व्यवस्था रहेगी. पूजा का शुभारंभ 18 अक्तूबर होगा. जिसका उद्घाटन मंत्री सरयू राय करेंगे. श्री त्रिवेदी ने बताया कि इसबार पूजा आयोजन के लिए 15 लाख का खर्च रखा गया है. मौके पर अध्यक्ष गोपाल त्रिवेदी, चीफ अॉर्गनाइजर अशोक गुप्ता, चेयरमैन तापस मित्रा, सचिव सुदेव दत्ता, कोषाध्यक्ष डी रॉ, संयुक्त कोषाध्यक्ष ए. विश्वननाथ भानु, अरुण गुप्ता, गौतम घोष, पिकलू एवं रंजीत विश्वास मौजूद थे. सांस्कृतिक अनुष्ठान18 अक्तूबर – शाम 6:30 बजे- मुंबई के प्रसिद्ध म्यूजिक ग्रुप, विजय दूबे के नेतृत्व में हर्ट थ्रोब की प्रस्तुति, शाम 7:30 बजे पंडाल का उद्घाटन, इंडियन आइडल (2012) की प्रतिभागी वर्णाली दूबे, एवं बॉलीवुड आर्टिस्ट ऋतिका सोनाली की प्रस्तुत. 19 अक्तूबर- शाम सात बजे- स्टेप स्कूल अॉफ डांस द्वारा सोलो एवं ग्रुप डांस की प्रस्तुति.20 अक्तूबर- शाम सात बजे – अल्पना मित्रा के नेतृत्व में सोलो एवं ग्रुप डांस की प्रस्तुति 21 अक्तूबर – शाम सात बजे राजेंद्र नगर परिवार के सदस्यों द्वारा हिंदी हास्य नाटक तस्वीर, भांगरा डांस, एवं फैशन शो. 22 अक्तूबर- शाम सात बजे- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं गुजराती सनातन समाज ग्रुप द्वारा गरबा एवं डांडिया की प्रस्तुति एवं धुनोची नाच प्रतियोगिता23 अक्तूबर- गजल संध्या के साथ विजया सम्मेलनी अनुष्ठान
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वर्ण जयंती वर्ष मनायेगी राजेंद्र नगर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी (दुबेजी-16)(अपडेट में लेना है)
स्वर्ण जयंती वर्ष मनायेगी राजेंद्र नगर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी (दुबेजी-16)(अपडेट में लेना है)संवाददाता, जमशेदपुर – स्वच्छ भारत थीम पर पंडाल, मूर्ति, विद्युत सज्जा आदि को दिया जायेगा स्वर्ण रंगराजेंद्र नगर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष पर स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने जा रही है. इस बार स्वच्छ भारत की थीम पर पंडाल से लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement