आइनॉक्स विंड को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से मिला 50 मेगावॉट का ऑर्डरजमशेदपुर. पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) से मध्य प्रदेश के लाहोरी में 50 मेगावॉट पवन ऊर्जा का ऑर्डर हासिल किया है. 172 मेगावॉट के दो पुराने ऑर्डरों को पूरा करने के बाद आइनॉक्स विंड के साथ तीसरी परियोजना है. टीपीआरइएल टाटा पावर की 100 फीसदी मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है. कंपनी के पास 300 मेगावॉट अक्षय ऊर्जा परिसंपत्ति है. टीपीआरईएल की क्षमता सहित टाटा पावर के पास 500 मेगावॉट से भी अधिक स्थापित पवन और सौर ऊर्जा क्षमता है. आइनॉक्स टीपीआरईएल के लिए टर्नकी आधार पर अपने आधुनिक 2 मेगावॉट डीएफआईजी 100 रोटर डाया विंड टरबाइन जेनरेटर्स (डब्ल्यूटीजी) की 25 इकाइयों की आपूर्ति करेगी और उन्हें स्थापित करेगी. 100 रोटर डाया डब्ल्यूटीजी का प्रसार काफी व्यापक है जिसकी वजह से यह कम हवा के इलाकों में भी प्रतिफल को बढ़ाने के लिहाज से उपयुक्त है. आइनॉक्स विंड परियोजना के पूरे जीवनचक्र के लिए जिम्मेदार होगी, परियोजना के विकास, निर्माण से लेकर उसकी शुरुआत करने के अलावा आइनॉक्स विंड से शुरूआत होने के बाद कई वर्षों तक उसका परिचालन करने और देखभाल करने के लिए करार किया गया है. 50 मेगावॉट की परियोजना लाहोरी में 200 मेगावॉट क्षमता वाले आइनॉक्स विंड पार्क का ही हिस्सा होगी, यह विंड पार्क देश में आइनॉक्स द्वारा विकसित किए गए कई विंड पार्क में से एक है. ऐसे प्रत्येक विंड पार्क में आइनॉक्स विंड अपने ग्राहकों को पवन संसाधन विष्लेशण, ऊर्जा निकासी प्रणाली बनाने, भूमि का अधिग्रहण करने, संपूर्ण बुनियादी ढांचा तैयार करने, डब्ल्यूटीजी की आपूर्ति करने, उसे तैयार करने और सेवाओं की शुरूआत करने के साथ ही लंबी अवधि का परिचालन और रखरखाव की सेवाएं मुहैया कराती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आइनॉक्स विंड को टाटा पावर रन्यिूएबल एनर्जी लिमिटेड से मिला 50 मेगावॉट का ऑर्डर
आइनॉक्स विंड को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से मिला 50 मेगावॉट का ऑर्डरजमशेदपुर. पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) से मध्य प्रदेश के लाहोरी में 50 मेगावॉट पवन ऊर्जा का ऑर्डर हासिल किया है. 172 मेगावॉट के दो पुराने ऑर्डरों को पूरा करने के बाद आइनॉक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement