11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पपेट शो से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश

पपेट शो से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोमवार को जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में स्पीक मैके की अोर से पपेट शो का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध पपेट ग्रुप डॉल्स थियेटर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. निर्देशक सुदीप गुप्ता ने बच्चों को शो के दौरान वन्य जीवों […]

पपेट शो से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोमवार को जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में स्पीक मैके की अोर से पपेट शो का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध पपेट ग्रुप डॉल्स थियेटर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. निर्देशक सुदीप गुप्ता ने बच्चों को शो के दौरान वन्य जीवों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने शो के दौरान टेमिंग अॉफ वाइल्ड शो को प्रस्तुत किया. कुल 8 सदस्यीय टीम ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई हतप्रभ रह गया. कठपुतली के साथ ही संगीत की बेजोड़ तालमेल को बच्चों ने देखा. कार्यक्रम में को-अॉर्डिनेटर की भूमिका भारती बनर्जी ने निभाया. ———-शो में क्या दिखा पपेट शो को चार भागों में पेश किया गया. इनमें आज के दौर में पेड़ों की कैसे अंधाधुंध कटाई की जाती है, मगर फिर भी पेड़ अपनी जगह पूरे बल से खड़ा रहता है को दिखाया गया. इस बात को भी दर्शाया गया कि ऐसे कठिन समय में जीव-जन्तु भी पेड़ों की रक्षा को लेकर तत्पर दिखें. दूसरे भाग में दिखाया गया है कि शास्त्रीय संगीत का कितना महत्व होता है, इसमें चिड़ियां अपने पैरों से तबला बजाते हुए जश्न मनाती है और उस संगीत का ऐसा जादू छाता है कि मछलियां और मकड़ी भी साथ में नृत्य करती हैं. संगीत का इतना असर होता है कि उसी वक्त एक अंडे से चूजे का जन्म होता है, तभी चिड़ियां उसे पालने चली जाती है मगर मकड़ी तबला बजाना जारी रख कर जश्न के आनंद को कम नहीं होने देती.———–मंगलवार को कहां होगा केएसएमएस : सुबह 10 बजे केपीएस कदमा : शाम 6 बजे ——–एक्सएलआरआइ : एचआरएम व बीएम के छात्रों ने भी देखा पपेट शो एक्सएलआरआइ के फादर प्रभु हॉल में भी सुदीप गुप्ता अौर उनकी टीम की अोर से पपेट शो का अायोजन किया गया. इसमें संस्थान के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट अौर बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों ने हिस्सा लिया. यहां भी सबों को चार भागों में शो का आयोजन किया गया. यहां एकता में बल है, संगीत का महत्व, पर्यावरण संरक्षण अौर किसी को परेशान न करो का संदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें