जमशेदपुर: सीजीपीसी द्वारा दो वर्ष से तार कंपनी गुरुद्वारा का चुनाव नहीं कराने पर रविवार की रात प्रधान पद के उम्मीदवार मंजीत सिंह गिल के लोगों ने विरोध जताया.
सीजीपीसी को एक पत्र सौंपकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया. कहा गया है कि यदि एक सप्ताह तक चुनाव नहीं कराया गया, तो वहां की संगत निर्णय लेगी.
पत्र में कहा है कि पिछले दो माह से सीजीपीसी की देखरेख में बनायी गयी चुनाव कमेटी वोटर लिस्ट में सुधार करने में लगी हुई है. चुनाव कमेटी वोटर लिस्ट में एक जाति के लोगों का नाम काट कर दूसरे पक्ष को मजबूती प्रदान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं होने पर सीजीपीसी का विरोध किया जायेगा.