जमशेदपुर: टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर सुंदरनगर थाना अंतर्गत व्यांगबिल पंचायत के नीलडुंगरी व नांदुप गांव के बीच अनियंत्रित क्रेन ने साइकिल से घर लौट रहे छात्र जेनातन चाकी(11) को चपेट में ले लिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद क्रेन को सड़क किनारे खड़ा कर चालक फरार हो गया. घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क पर दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के अलावा एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, जेसिंता केरकेट्टा, एसडीओ प्रेम रंजन मौके पर पहुंचे. भाजपा नेता रतन महतो, मदन दास तथा झामुमो नेता रमेश हांसदा, जॉन दास ने मुआवजा दिलाने की पेशकश ग्रामीणों के सामने रखी. आखिर में पौने दस बजे रात में ग्रामीण 20 हजार तत्काल मुआवजा व अन्य लाभ पर माने व जाम हटाया. सुंदरनगर पुलिस क्रेन जब्त कर जांच में जुटी है.
हमारे बच्चे को जीवित करो: सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को हटाने पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से उनकी मांग पूछी तो मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि उनके बच्चे को जीवित कर दिया जाये, वे मौके से हट जायेंगे. ग्रामीणों की मांग सुनने के बाद सरकारी पदाधिकारी उन्हें कोई जवाब नहीं दे पाये.
दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात कर रही है.
कन्हैया उपाध्याय
डीएसपी