इस दौरान किसी तरह का कोई रास्ता नहीं निकल सका. मैनेजमेंट के अधिकारी अपनी बात पर अड़े रहे. उन्होंने पुराने फॉर्मूला पर बातचीत शुरू की. इस दौरान यूनियन भी अड़ी रही. यूनियन का कहना था कि हर हाल में नये फॉर्मूला के तहत बोनस समझौता करना होगा. इस तरह दोनों ओर से सहमति नहीं बन सकी. इसके बाद आगे फिर से वार्ता करने का फैसला लिया गया.
Advertisement
टाटा स्टील : बोनस पर नहीं बनी बात,मैनेजमेंट व यूनियन अड़ी
जमशेदपुर: टाटा स्टील में कर्मचारियों के बोनस पर गुरुवार को भी बात नहीं बन सकी. इसे लेकर कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन सहमति नहीं बनने के कारण रिजल्ट नहीं आया. गुरुवार को वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील में कर्मचारियों के बोनस पर गुरुवार को भी बात नहीं बन सकी. इसे लेकर कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन सहमति नहीं बनने के कारण रिजल्ट नहीं आया. गुरुवार को वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने बातचीत की.
आज के बाद बढ़ सकती है राशि
बताया जाता है कि गुरुवार को हुई वार्ता में टाटा वर्कर्स यूनियन की जिद्द के बाद 134 करोड़ रुपये की बोनस राशि बढ़कर करीब 150 करोड़ रुपये हो सकती है. इसके बाद कर्मचारियों को सम्मानजनक बोनस मिल सकता है. इसे लेकर यूनियन ने प्रबंधन पर दबाव बढ़ा दिया है. यह उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार व शनिवार को होने वाली वार्ता में बेहतर रिजल्ट सामने आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement