जमशेदपुर: रेलवे ने कर्मचारियों के म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की सुविधा शुरू की है. अबतक म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए मैनुअल सिस्टम की सुविधा थी. रेलवे बोर्ड ने रेलवे ट्रांसफर पोर्टल का नोटिफिकेशन जारी कर देशभर के सभी 17 रेल जीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. नयी सुविधा से चक्रधरपुर डिवीजन समेत झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में पदस्थापित रेलकर्मी लाभान्वित होंगे. ऐसा रेलकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में पारदर्शिता के लिए किया गया है.
कैसे करें आवेदन: डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनरेल डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाना होगा. वहां नीचे मिनिस्ट्री पर रेलवेज लिंक पर क्लिक कर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए बायोडाटा के साथ आवेदन जमा करना पड़ेगा. इस पेज पर परमामेंट इंफॉरमेशन में ट्रांसफर पोर्टल का लिंक है. इसके अलावा सीधे कॉमपट्रेन डॉट रेलनेट डॉट जीओवी डॉट इन लिंक पर क्लिक करने पर आवेदन किया जा सकता है.
आजाद हिंद में 47 लाख चोरी मामले में छापेमारी : हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में पिछले माह 47 लाख रुपये चोरी मामले में सोनार फकीरचंद अौर नौकरानी के रिश्तेदार पींकेश के कई ठिकानों पर रेल पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया.