13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू में छात्र संघ चुनाव: 5 सीट, 12 प्रत्याशी, 16 वोटर

जमशेदपुर:कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पांच पदों के लिए बुधवार को मतदान होगा. मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगी, जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी. उसके बाद मतगणना होगी. इस तरह शाम चार बजे के बाद परिणाम आने की संभावना है. इससे पूर्व मंगलवार को नामांकन पत्रों की […]

जमशेदपुर:कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पांच पदों के लिए बुधवार को मतदान होगा. मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगी, जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी. उसके बाद मतगणना होगी. इस तरह शाम चार बजे के बाद परिणाम आने की संभावना है. इससे पूर्व मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद निर्वाचन पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवार स्नेहा कुमारी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया. उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. स्नेहा कुमारी ग्रेजुएट कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हैं. निर्वाचित होने के कारण उनका परचा रद्द किया गया. नियमत: इस चुनाव में पीजी के विद्यार्थी या कॉलेजों में निर्वाचित विवि प्रतिनिधि ही विश्वविद्यालय अध्यक्ष अथवा अन्य चार पदों के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं.
एक ने नाम वापस लिये : वहीं नाम वापसी की निर्धारित अवधि दाेपहर 12 बजे तक एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया. इस प्रकार अब पांच पदों के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नाम वापसी की अवधि में उप सचिव पद के प्रत्याशी जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के जीतेंद्र कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया. दोपहर दो बजे तक सभी वैध उम्मीदवारों की अंतिम सूची साइंस ब्लॉक के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आशा मिश्र, डॉ एसपी मंडल, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शशिलता, डॉ बीएम मिश्र, डॉ आर दयाल, डॉ आर बानो समेत अन्य निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.
थमा प्रचार अभियान : विवि स्तरीय चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों ने मंगलवार शाम पांच बजे तक खुलेआम प्रचार किया. इसमें विवि प्रतिनिधि पदाधिकारियाें के साथ दिनभर संपर्क में लगे रहे. एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. एक वोट किसी भी प्रत्याशी के हार-जीत का कारण बन सकता है.
किस पद के कितने दावेदार
नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद अब सिर्फ 12 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गये है. 16 वोटर 12 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे. स्नेहा कुमारी का नामांकन रद्द होने के बाद अध्यक्ष पद पर तीन के जगह अब दो उम्मीदवार ही मैदान में हैं. जबकि जीतेंद्र कुमार का नामांकन पत्र वापसी के बाद उपसचिव पद पर चार के जगह तीन ही प्रत्याशी मैदान में है.
अध्यक्ष-2, उपाध्यक्ष-2
सचिव-2, संयुक्त सचिव-3

उप सचिव-3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें