जमशेदपुर : उच्च न्यायालय ने जिले के तीन प्रखंडों में 14 अभ्यर्थियों को पारा शिक्षक पद पर नियुक्त करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए गत 20 अगस्त को फैसला सुनाया है. इसके बाद अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) से मुलाकात कर संबंधित जानकारी दी.
साथ ही न्यायालय के आदेश के आलोक में नियुक्त करने की मांग की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में संबंधित प्रखंड में पारा शिक्षक नियक्ति के लिए आवेदन किया था. इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ग्राम शिक्षा समिति द्वारा उनके आवेदन पर अनुमोदन प्राप्त हुआ, लेकिन टेट का प्रावधान आने के कारण नियुक्ति नहीं हो सकी.
फलस्वरूप उन्होंने न्यायालय की शरण ली. इस बीच वर्ष 2013 में उन्होंने टेट भी पास कर लिया है. इनमें रंजीत कुमार पांडा, आशीष कुमार नंदी, नील मोहन माइती, सुकदेव भुइयां, गौरांग पात्र, रविलाल मुर्मू, हरिहर, तपन कुमार व अन्य शामिल हैं.