Advertisement
नवंबर में शुरू हो जायेगा सेकेंड इंट्री गेट
जमशेदपुर : बर्मामाइंस की ओर से बनने वाला सेकेंड इंट्री गेट नवंबर में शुरू हो जायेगा. इस पर तेजी से काम चल रहा है. सेकेंड इंट्री गेट के पास टिकट लेने के बाद यात्री नये पुल के फुथपाथ से होते हुए आगे आकर रैंप से यात्री प्लेटफाॅर्म पर उतर जायेंगे. उक्त बातें शनिवार को बिष्टुपुर […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस की ओर से बनने वाला सेकेंड इंट्री गेट नवंबर में शुरू हो जायेगा. इस पर तेजी से काम चल रहा है. सेकेंड इंट्री गेट के पास टिकट लेने के बाद यात्री नये पुल के फुथपाथ से होते हुए आगे आकर रैंप से यात्री प्लेटफाॅर्म पर उतर जायेंगे. उक्त बातें शनिवार को बिष्टुपुर चेंबर भवन में आयोजित रेल सेवा का सीधा संवाद में चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि दुरंतो का टाटा में रुकने का निर्णय बड़ी उपलब्धि है.
इसका श्रेय सांसद विद्युत महतो को जाता है. उन्होंने कहा कि नवंबर में टेंडर होने के साथ ही जुगसलाई ओवर ब्रिज का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसमें रेलवे से बाहर का काम झारखंड सरकार करेगी वहीं अंदर का काम रेलवे द्वारा किया जायेगा. साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक को बढ़ाने का काम अप्रैल तक पूरा होगा. प्लेटफॉर्म में लगने वाले लिफ्ट व एक्सीलेटर के लिए हेड क्वार्टर से टेंडर हो गया है. छह माह के अंदर काम पूरा होगा.
दो से पांच तक सभी प्लेटफॉर्म में टाइल्स लगाया जायेगा. आदित्यपुर स्टेशन प्लेटफार्म को लंबा करने का काम आठ माह में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जुगसलाई अंडर ब्रिज का काम नंवबर तक पूरा करने के साथ ही यहां पर टैक्सी प्रीपेट सेवा चालू करने, पार्किग की समस्या का निदान करने, स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने का काम होगा.
उन्होंने चेंबर के लोगों से कहा कि कोई संस्था नागरिक सुविधा के क्षेत्र में चाहे तो काम कर सकती है. उन्होंने कहा कि शालीमार भुज, जालियावाला बाग सहित अन्य ट्रेनों में पैंट्रीकार लगाया जायेगा. इसके लिए हेड क्वार्टर को लिखा गया है. जयपुर में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रखने की जगह नहीं है वहां जगह बनते ही इसको जयपुर तक करने का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement