Advertisement
अल्पकालीन प्लान ही फायदेमंद : देवाशीष
जमशेदपुर : वैश्विक बाजार में बने रहने के लिए अल्पकालीन प्लान के तहत काम करना जरूरी है. वर्तमान बाजार में बदलाव का दौर है. लोग एक मॉडल व एक सामान ज्यादा देर तक पसंद नहीं कर रहे हैं. नयी व आकर्षक सामान की मांग है. इसे देखते हुए स्टील निर्माण में हमें इसका ख्याल रखना […]
जमशेदपुर : वैश्विक बाजार में बने रहने के लिए अल्पकालीन प्लान के तहत काम करना जरूरी है. वर्तमान बाजार में बदलाव का दौर है. लोग एक मॉडल व एक सामान ज्यादा देर तक पसंद नहीं कर रहे हैं.
नयी व आकर्षक सामान की मांग है. इसे देखते हुए स्टील निर्माण में हमें इसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है, तबी हम बाजार के साथ चल सकेंगे. उक्त बातें टाटा स्टील के अनुसंधान व विकास समूह के निदेशक डॉ देवाशीष भट्टाचार्या ने कही. वे गुरुवार को एनएमएल और आइआइएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल) के संयुक्त तत्वाधान में पांचवें थर्मो मेकनिक्ल प्रोसेसिंग ऑफ स्टील पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में संबोधित कर रहे थे.
देश के 10 ग्लीबल थर्मो यांत्रिक सिमुलेटर में एक है एनएमएल. भारत में 10 ग्लीबल थर्मो यांत्रिक सिमुलेटर हैं, जिसमें एनएमएल में भी एक है. यहां 1700 डिग्री तक स्टील गर्म कर उसमें होने वाले विभिन्न परिवर्तनों के डाटा को कंप्यूटर पर रिकार्ड किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बेहतरी के लिए किया जा सकता है. इससे स्टील की क्वालिटी बेहतर बनाने के साथ कीमत को भी नियंत्रित किया जा सकता है. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य इसकी उपयोगिता को आपस में शेयर करना है.
कम समय में सामान उपलब्ध कराना चुनौती
उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार को काफी नजदीक से देखने की जरूरत है. कम समय में बाजार की जरूरतों को उपलब्ध कराना चुनौती है. 10-15 साल के प्लान इन दिनों कारगर नहीं हो रहे हैं.
वाहन उद्योग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आये दिन हो रहे परिवर्तन को देखते हुए हमें ऐसा स्टील या उनके लायक उपयोगी उत्पाद बनाना चाहिए, जिसका इस्तेमाल हो सके.डॉ भट्टाचार्या ने कहा कि नीदरलैंड में ड्राइवरलेस ट्रक आ गये हैं. वहीं स्टील की जगह अब ब्रास इस्तेमाल हो रहा है. ग्लीबल थर्मो मेकनिक्ल सिमुलेटर का बेहतर इस्तेमाल कर विश्व स्तरीय स्टील बनाना चाहिए, जो गुणवत्ता के साथ कम खर्च और पर्यावरण फ्रेंडली हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement