आदित्यपुर/जहानाबाद: सोना गिरवी रख ऋण देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस की आदित्यपुर शाखा में 7 अक्तूबर की शाम हुई ढाई करोड़ के सोने के जेवरात व 70 हजार रु नगद लूट की घटना के एक आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आया रंजीत शर्मा उर्फ मिश्र उक्त कांड के नामजद अभियुक्तों तथा लूट में शामिल कंपनी में कार्यरत तीन निजी गार्डो में से एक है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस आ रही है.
शारदा रंजन के नेतृत्व में बिहार गयी आदित्यपुर पुलिस टीम ने अरवल के डीएसपी राजकिशोर सिंह, इंस्पेक्टर शकील अहमद तथा महेंदिया थानाध्यक्ष हीरालाल दास के सहयोग से रंजीत शर्मा को पकड़ा. गिरफ्तारी के समय रंजीत शर्मा अरवल जिला के महेंदिया थानांतर्गत बेलसार गांव स्थित अपने घर में था. विदित हो कि उक्त लूट कांड में रंजीत के अलावा उसके मामा निवास शर्मा तथा राहुल सिंह तथा तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
रंजीत शर्मा, निवास शर्मा व राहुल सिंह तीनों टारगेट सिक्यूरिटी एजेंसी का गार्ड था और मुथूट फाइनेंस की आदित्यपुर शाखा में डियूटी करता था. घटना के समय रंजीत व निवास दोनों डियूटी पर ही थे. शाखा कार्यालय में लगे सीसीटीवी सिस्टम को लूटेरों ने नष्ट करने का प्रयास किया था, फिर भी उनकी गतिविधियां रिकार्ड हो चुकी थी. सीसीटीवी का सभी फुटेज पुलिस के कब्जे में है. इसमें तीनों स्पष्ट रूप से नजर आ रहें हैं.
मुथूट फाइनेंस में लूट की घटना के बाद सिक्यूरिटी एजेंसी द्वारा सरकारी दिशा निर्देशों के नहीं मानने की बात सामने आयी है. सिक्यूरिटी एजेंसियों द्वारा तैनात किये गये सुरक्षा गार्डो का पूरा ब्यौरा भी नहीं रखा जाता.