11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची बाजार : प्रशासन ने 87 दुकानों से हटाया अतिक्रमण, जलेबी लाइन में आपस में भिड़े दुकानदार

तीन जेसीबी से चला अभियान गुरुवार को तीन जेसीबी से अभियान चला. शुरुआत साकची बाटा चौक स्थित टाइटन दुकान से हुई. इसके बाद भोला महाराज, रेडिमेड लाइन, झंडा चौक होते मसाला पट्टी, मनिहारी लाइन, संजय मार्केट के समीप, मछली लाइन के समीप, जलेबी लाइन, मानसरोवर लाइन होते हुए रामलीला मैदान के आगे तक चला. दूसरी […]

तीन जेसीबी से चला अभियान
गुरुवार को तीन जेसीबी से अभियान चला. शुरुआत साकची बाटा चौक स्थित टाइटन दुकान से हुई. इसके बाद भोला महाराज, रेडिमेड लाइन, झंडा चौक होते मसाला पट्टी, मनिहारी लाइन, संजय मार्केट के समीप, मछली लाइन के समीप, जलेबी लाइन, मानसरोवर लाइन होते हुए रामलीला मैदान के आगे तक चला. दूसरी टीम ने सब्जी मार्केट स्थित आलू लाइन में अभियान चलाया.
कुछ देर रोकना पड़ा अभियान
साकची भोला महाराज लाइन में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदार जेसीबी के आगे लेट गये. इस कारण अभियान कुछ देर तक रुका रहा. कुछ देर बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. बाद में प्रशासन ने सख्ती दिखायी और दुकानदारों को जेसीबी के आगे से हटाया.
आज नहीं चलेगा अभियान
साकची बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलेगा. प्रशासन ने दुकानदारों को खुद अतिक्रमण हटाने को कहा है. दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन अभियान चलायेगा.
बाजार में दौड़ेगी एंबुलेंस, दमकल गाड़ी : साकची बाजार में जल्द ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन दौड़ेंगे. अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन बाजार की सभी गलियों में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस का प्रवेश करायेगा, ताकि आपात स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं हो और एंबुलेंस व दमकल गाड़ी आसानी से मार्केट में प्रवेश कर सके.
इन जगह से हटा अतिक्रमण : साकची बाटा चौक, भोला महाराज लाइन, रेडिमेड लाइन, डालडा लाइन, मसाला पट्टी, चूड़ी लाइन, मानिहारी लाइन, आलू लाइन (मंडी), जलेबी लाइन, मानसरोवर लाइन, रामलीला मैदान के समीप
सुबह अतिक्रमण हटा, शाम में फिर अतिक्रमण : साकची बाजार के मिश्र टाल के पास गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. वहीं गुरुवार की रात पुन: अतिक्रमण कर लिया गया. जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया गया था. रात में कुछ लोगों ने चट लगा फिर जमीन घेर ली. वहीं दूसरी ओर मुर्गा लाइन में शाम को दुकानदारों ने फिर अतिक्रमण कर दुकानें लगायीं.
जमशेदपुर : जुगसलाई स्टेशन रोड में प्रदीप मिश्र चौक से ओवर ब्रिज तक रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान यहां से 150 झोपड़ी, गुमटी, छप्पर को बलपूर्वक हटाया गया.
बुलडोजर से दुकानों के आस-पास की मिट्टी काटकर समतल करने के बाद रेल प्रशासन ने चहारदीवारी का निर्माण पूरा किया.
फोर्स के कारण नहीं हुआ विरोध : पूर्व में हुए विरोध को देखते जिला पुलिस और आरपीएफ के जवान तैनात किये गये थे. गुरुवार को दुकानदारों ने अभियान का विरोध भी नहीं किया.
एसएसपी ने उपलब्ध कराया फोर्स : रेलवे जमीन पर चहारदीवारी निर्माण पूरा करने के लिए एसएसपी ने रेल प्रशासन को पुलिस लाइन से पुलिस फोर्स उपलब्ध कराया था. मौके पर आरपीएफ टाटानगर, बागबेड़ा पुलिस, जुगसलाई पुलिस के साथ रेल प्रशासन की ओर से एडीइएन-1, लैंड डिपार्टमेंट के आइओडब्ल्यू मौजूद थे.
पूर्व में झामुमो ने किया था विरोध: गौरतलब हो कि गत 17 जून को झामुमो के पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, पूर्व सांसद सुमन महतो ने गरीब-दुकानदार को हटाने काविरोध किया था. उन्होंने जनहित में दुकान रहने देने के लिए डीआरएम राजेंद्र प्रसाद से बात की थी. शाम में फिर लगी दुकानें : रेल प्रशासन की ओर से चहारदीवारी निर्माण पूरा करने के बाद गुरुवार शाम को कुछ दुकानदारों ने आजीविका का हवाला देकर दीवार से सटाकर अपनी दुकान खोल ली.
275 दुकानदारों को रेलवे की जमीन खाली करने का नोटिस
दुकानदारों को सात दिन की मोहलत
जमशेदपुर. रेल प्रशासन ने गुरुवार को जुगसलाई-बर्मामाइंस ओवरब्रिज और आसपास की 275 दुकानों को रेलवे जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया. दुकानदारों को एक सप्ताह की मोहलत दी गयी है. एडीइएन-1 के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में रेलवे स्टेट अधिकारी की ओर से रेलवे जमीन खाली करने के आदेश का अनुपालन करने की जानकारी दी है. नोटिस के मुताबिक एक सप्ताह में जमीन खाली नहीं करने पर रेलवे प्रशासन बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें