वहीं जेब से ही मिले एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उनके परिजनों से बात हुई. उन्हें घटना की जानकारी दी गयी. शेखनूर की बेटी नूर नेहर, बेटे साहिल इस्लाम व पत्नी के आ जाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं टाटानगर रेल थाने में यूडी के तहत केस दर्ज हुआ.
Advertisement
बेटी को लेने आया था, ट्रेन से कटा
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर कदमा न्यू रानीकुदर निवासी शेखनूर इस्लाम उर्फ मौलवी साहब (62 वर्षीय) की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर दो बजे प्लेटफॉर्म तीन पर हुई. ट्रेन से कटने से शरीर के तीन हिस्से हो गये. शेखनूर की जेब से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से उनकी पहचान हुई. […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर कदमा न्यू रानीकुदर निवासी शेखनूर इस्लाम उर्फ मौलवी साहब (62 वर्षीय) की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर दो बजे प्लेटफॉर्म तीन पर हुई. ट्रेन से कटने से शरीर के तीन हिस्से हो गये. शेखनूर की जेब से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से उनकी पहचान हुई.
ट्रेन से टाटा आ रही बेटी को लेने पहुंचे थे शेखनूर. शेखनूर इस्लाम गुरुवार सुबह अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से टाटा आ रही बेटी को लेने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान एक मालगाड़ी की चपेट में आ गये. वहीं स्टेशन से घर पहुंची बेटी नूर नेहर को जब घटना की जानकारी मिली तो सभी लोग स्टेशन पहुंचे. शेखनूर ईट गिट्टी समेत अन्य मेटेरियल सप्लाई का काम करते थे. उनकी पत्नी टिस्को में नौकरी करती हैं.
कफ्र्यू के कारण शव ले जाने में हुई दिक्कत. कफ्र्यू के कारण शेखनूर इस्लाम का शव टाटानगर स्टेशन से मानगो डिमना चौक के आगे एमजीएम कॉलेज ले जाने में काफी दिक्कत हुई. इधर, शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. अब शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement