टाटा- हटिया पैसेंजर 28 तक नहीं जायेगी हटियाहटिया स्टेशन पर चलेगा एनआइ वर्ककौन-कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित58661/58662 हटिया टाटा पैसेंजर.58061/58062 हटिया बर्द्धमान पैसेंजर.58659/58660 राउरकेला हटिया पैसेंजर.15027/15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस.वरीय संवाददाता जमशेदपुरहटिया स्टेशन पर मंगलवार से एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क शुरू किया गया है. इस कारण टाटा- हटिया पैसेंजर समेत चार जोड़ी ट्रेनें मंगलवार से 28 जुलाई (आठ दिन) तक हटिया स्टेशन तक नहीं जायंेगी. इनमें तीन ट्रेनें हटिया- टाटा पैसेंजर, हटिया वर्द्धमान पैसेंजर, गोरखपुर- हटिया मौर्य एक्सप्रेस 28 जुलाई तक रांची स्टेशन पहुंचकर शॉट टर्मिनेट होगी और निर्धारित समय में रांची स्टेशन से अपने गंतव्य तक लौटेगी, जबकि राउरकेला हटिया पैसेंजर ट्रेन बालसरिंग स्टेशन शॉट टर्मिनेट होकर वहीं से निर्धारित समय में वापसी के लिए रवाना हो जायेगी. हावड़ा- हटिया साढ़े छह घंटे लेट से खुलेगीजमशेदपुर : ट्रेन लेट चलने के कारण हावड़ा- हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18615) साढ़े छह घंटे रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा. यह ट्रेन बुधवार पौने पांच बजे सुबह हावड़ा स्टेशन से खुलेगी. जबकि ट्रेन का हावड़ा से हटिया के लिए खुलने का निर्धारित समय मंगलवार रात 10.10 बजे है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीकेपी के लिए रेल की खबर
टाटा- हटिया पैसेंजर 28 तक नहीं जायेगी हटियाहटिया स्टेशन पर चलेगा एनआइ वर्ककौन-कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित58661/58662 हटिया टाटा पैसेंजर.58061/58062 हटिया बर्द्धमान पैसेंजर.58659/58660 राउरकेला हटिया पैसेंजर.15027/15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस.वरीय संवाददाता जमशेदपुरहटिया स्टेशन पर मंगलवार से एनआइ (नॉन इंटरलॉकिंग) वर्क शुरू किया गया है. इस कारण टाटा- हटिया पैसेंजर समेत चार जोड़ी ट्रेनें मंगलवार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement