जमशेदपुर:खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मरीजों को जल्द ही आइसीयू की सुविधा मिलने लगेगी. बड़ों व बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. कुल 10 बेड का होगा. इसमें पांच बड़ों के लिए और पांच बच्चों के लिए होगा.
सिविल सजर्न डॉक्टर जगत भूषण प्रसाद ने इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी कर ली गयी है.
स्वीकृति मिलते ही चालू कर दिया जायेगा. यहां अधिकांशत: गरीब मरीज आते हैं. अब तक गंभीर मरीजों को एमजीएम अथवा दूसरे स्थानों पर भेज दिया जाता है. अस्पताल में अल्ट्रा साउंड, एक्सरे, खून, टीकाकरण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.