11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाथरूम गया था सिपाही, इधर आरोपी फरार

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के सजर्री वार्ड के बेड नंबर 46 पर इलाजरत रणवीर सिंह उर्फ राहुल सिंह मंगलवार तड़के अस्पताल से फरार हो गया. उसका सिपाही विजय कुमार मिश्र की देखरेख में इलाज चल रहा था. सुबह में डीएसपी अनिमेष नैथानी ने अस्पताल में जांच की. सिपाही विजय के बयान पर साकची थाना में राहुल […]

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के सजर्री वार्ड के बेड नंबर 46 पर इलाजरत रणवीर सिंह उर्फ राहुल सिंह मंगलवार तड़के
अस्पताल से फरार हो गया. उसका सिपाही विजय कुमार मिश्र की देखरेख में इलाज चल रहा था. सुबह में डीएसपी अनिमेष नैथानी ने अस्पताल में जांच की. सिपाही विजय के बयान पर साकची थाना में राहुल सिंह के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी की देखरेख के लिए तैनात सिपाही विजय कुमार मिश्र की भूमिका की जांच की जा रही है.
बाथरूम से आने पर सिपाही ने की खोजबीन : मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे सिपाही विजय कुमार मिश्र डय़ूटी पर था. वह थोड़ी देर के लिए बाथरूम गया. इस बीच टहलने के बहाने राहुल पड़ोसी मरीज का डंडा लेकर लंगड़ाते हुए वार्ड से बाहर निकला और फरार हो गया. बाथरूम से वापस आने पर सिपाही को इसकी जानकारी हुई. काफी खोजबीन के बाद भी राहुल का पता नहीं चला.
आठ जुलाई को लगी थी गोली
मानगो के अपना बसेरा डुप्लेक्स संख्या दो का निवासी राहुल सिंह को 8 जुलाई की रात जांघ में गोली लगी थी. गंभीर अवस्था में मानगो पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया. पुलिस ने राहुल सिंह की पॉकेट से जिंदा गोली बरामद की थी. मानगो थाना में राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वह चलने की स्थिति में नहीं था.
पुलिस को दिया था झूठा बयान
गोली लगने के बाद राहुल ने पुलिस को बताया था कि उसकी कथित पत्नी के पिता और साला ने आपसी विवाद में गोली मारी है. वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति का नाम आर सिंह है. वह राहुल सिंह को नहीं पहचानती है. पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर छानबीन की, तो पता चला कि घटना के दिन राहुल अपने दोस्त के साथ टीचर कॉलोनी में था. शराब पीने के बाद राहुल के पास रखी देसी कट्टा से गोली चल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें