– सत्र नियमित करने समेत चार सूत्री मांगों पर अड़े छात्र, कहा-लिखित आश्वासन पर ही हटेंगेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेजों के सैकड़ों छात्र मंगलवार को रांची स्थित राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. वे कोल्हान विश्वविद्यालय में बी.टेक का सत्र नियमित करने समेत आदि की मांग कर रहे हैं. छात्र दोपहर करीब 12.30 बजे राजभवन पहुंचे. इसके बाद टेंट वगैरह लगा कर बैठ गये. इसके बाद राजभवन के अधिकारियों ने उनसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वे धरना समाप्त करेंगे. छात्रों ने बताया कि इससे पूर्व वे मुख्यमंत्री से भी मिल कर अपनी समस्या से अवगत व जल्द से जल्द समाधान की मांग कर चुके हैं. सेशन लेट होने की वजह से प्लेसमेंट आदि में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अत: समस्याओं के समाधान की स्थायी व्यवस्था व इसके लिए लिखित आश्वासन मिलने तक वे धरना पर बैठे रहेंगे. धरना में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हैं.क्या है मांग- सत्र 2011-15 के छात्र-छात्राओं की आठवें सेमेस्टर की परीक्षा अविलंब ली जाये और 31 अगस्त तक परीक्षा फल का प्रकाशन कर दिया जाये- सत्र नियमित और एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाये- प्रत्येक सेमेस्टर या वर्ष के अंत में सप्लीमेंटरी परीक्षा का आयोजन किया जाये- किसी पेपर में बैक लगने पर समय रहते उसे क्लीयर करने का मौका दिया जाये
BREAKING NEWS
Advertisement
राजभवन के बाहर इंजीनियरिंग छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना फोटो है
– सत्र नियमित करने समेत चार सूत्री मांगों पर अड़े छात्र, कहा-लिखित आश्वासन पर ही हटेंगेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेजों के सैकड़ों छात्र मंगलवार को रांची स्थित राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. वे कोल्हान विश्वविद्यालय में बी.टेक का सत्र नियमित करने समेत आदि की मांग कर रहे हैं. छात्र दोपहर करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement