जमशेदपुर: हजारीबाग में बनी राज्य की पहली ओपेन जेल के 15 नवंबर से शुरू होने की संभावना है. जेल आइजी ने जेल अधीक्षकों को पत्र लिख कर कैदियों का चयन कर सूची मांगी है. 25 एकड़ पर बनी ओपेन जेल में 100 बंदियों को रखने की व्यवस्था होगी. पूर्व में घाघीडीह सेंट्रल जेल से तीन बंदियों का चयन ओपेन जेल के लिए हुआ था, जो फिलहाल रिहा हो चुके हैं.
बैठक में विचार
किस कैदी को ओपेन जेल में रखा जायेगा, यह उसके आचरण पर निर्भर करेगा. ऐसे बंदी, जो हत्या, रेप जैसे संगीन अपराध किये होते हैं, उनके नाम पर कोई विचार नहीं होगा. ऐसे बंदी, जो तीन चौथाई सजा काट चुके हैं, इस दौरान उनका जेल में चाल-चलन अच्छा रहा है. उनके नामों पर बैठक में विचार किया जाता है. चयनित बंदियों की सूची जेल आइजी को भेजी जायेगी, वहां से इसे मंजूरी दी जायेगी.
सूची मांगी गयी है
ओपेन जेल बन कर तैयार है. बंदियों का चयन कर सूची सभी जेलों से मांगी गयी है. इसके बाद बंदियों की सूची फाइनल होगी. जेल मैनुअल के तहत जो बंदी ओपन जेल के लिए योग्य होंगे, उनका चयन किया जायेगा.
शैलेंद्र भूषण , जेल आइजी, झारखंड