जमशेदपुर: नक्सली दस्ता राहुल उर्फ रंजीत पाल को लेवी की राशि पहुंचाने जा रहे दो सदस्यों को जिला पुलिस ने घाटशिला थाना क्षेत्र के चेंगजोड़ा गांव के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में कालाचंद पाल और शिमंतो पाल (दोनों माहताम, घाटशिला निवासी) है. इनके पास से पैशन प्लस बाइक, लेवी के 2.50 लाख रुपये, एक देसी पिस्तौल, तीन गोली, माओवादी परचा और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सफलता मिली है. पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली राहुल ठेकेदारों से लेवी मांग रहा है. वहीं ठेकेदारों से लेवी लेकर कुछ लोग नक्सली राहुल को पहुंचा रहे हैं. इसके बाद ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सीआरपीएफ 193 के समादेष्टा आशीष कुमार, उप समादेष्टा जयराम प्रसाद, घाटशिला अनुमंडल पुलिस संजीव कुमार बेसरा, समादेष्टा ओम प्रकाश सिंह और पुलिस जवानों ने छापेमारी की. पुलिसिया जांच में पता चला है कि शिमंतो पाल की नक्सली राहुल से बातचीत हुई है. पुलिस राहुल का पता लगा रही है.