13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली राहुल को लेवी पहुंचा रहे दो गिरफ्तार

जमशेदपुर: नक्सली दस्ता राहुल उर्फ रंजीत पाल को लेवी की राशि पहुंचाने जा रहे दो सदस्यों को जिला पुलिस ने घाटशिला थाना क्षेत्र के चेंगजोड़ा गांव के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में कालाचंद पाल और शिमंतो पाल (दोनों माहताम, घाटशिला निवासी) है. इनके पास से पैशन प्लस बाइक, लेवी के 2.50 लाख […]

जमशेदपुर: नक्सली दस्ता राहुल उर्फ रंजीत पाल को लेवी की राशि पहुंचाने जा रहे दो सदस्यों को जिला पुलिस ने घाटशिला थाना क्षेत्र के चेंगजोड़ा गांव के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों में कालाचंद पाल और शिमंतो पाल (दोनों माहताम, घाटशिला निवासी) है. इनके पास से पैशन प्लस बाइक, लेवी के 2.50 लाख रुपये, एक देसी पिस्तौल, तीन गोली, माओवादी परचा और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सफलता मिली है. पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली राहुल ठेकेदारों से लेवी मांग रहा है. वहीं ठेकेदारों से लेवी लेकर कुछ लोग नक्सली राहुल को पहुंचा रहे हैं. इसके बाद ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सीआरपीएफ 193 के समादेष्टा आशीष कुमार, उप समादेष्टा जयराम प्रसाद, घाटशिला अनुमंडल पुलिस संजीव कुमार बेसरा, समादेष्टा ओम प्रकाश सिंह और पुलिस जवानों ने छापेमारी की. पुलिसिया जांच में पता चला है कि शिमंतो पाल की नक्सली राहुल से बातचीत हुई है. पुलिस राहुल का पता लगा रही है.

5 फीसदी लेवी पहुंचाने का है फरमान : एसएसपी ने बताया कि नक्सली राहुल ने क्षेत्र के ठेकेदारों को टेंडर राशि की पांच फीसदी राशि लेवी पहुंचाने का फरमान जारी किया है. पुलिस पता लगा रही है कि गिरफ्तार शिमंतो पाल और कालाचंद ने अशोक अग्रवाल से पहले किन-किन ठेकेदारों से लेवी लेकर नक्सली राहुल को पहुंचाया है. नक्सली राहुल पूर्व में दो बार अशोक अग्रवाल से लेवी ले चुके हैं.
ठेकेदार और मुंशी पर होगा केस
एसएसपी ने बताया कि नक्सलियों को लेवी देने वाले ठेकेदारों पर पुलिस मामला दर्ज करेगी. घाटशिला पुलिस नक्सली को लेवी पहुंचाने वाले ठेकेदार अशोक अग्रवाल और उसके मुंशी छोटू महतो पर कार्रवाई करेगी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी.
सांसद सुनील महतो हत्याकांड का आरोपी है राहुल : 4 मार्च 2007 को बागुड़िया में तत्कालीन सांसद सुनील महतो की हुई हत्या में नक्सली राहुल मुख्य आरोपी है. पुलिस राहुल को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सांसद हत्याकांड में कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. वर्तमान में मामले की जांच सीबीआइ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें