इसकी प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत टाटा स्टील ने बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा एरिया में 24 क्वार्टरों को तोड़ने का आदेश दिया है. ये सारे क्वार्टर टीआर टाइप है, जिसका कोड 12 था. इसकी बुकिंग बंद कर दी गयी है और उसको हर हाल में धाराशायी करने की तैयारी कर ली गयी है. इसी तरह साकची के एमडी के सारे क्वार्टरों को तोड़ा जाना है, जिसका कोड 31 है. इसको भी बुकिंग की सूची से हटा दिया गया है.
Advertisement
कंपनी ने बंद किया आवंटन, क्वार्टरों की सूची से नाम हटाया, 400 से अधिक क्वार्टर टूटेंगे
जमशेदपुर: टाटा स्टील के 400 से अधिक क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. कंपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से यह कदम उठा रही है ताकि शहर में कुछ बिल्डिंग को शिफ्ट किया जा सके और मल्टीस्टोरीड फ्लैट बनाये जायें. इसकी प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है. इसके तहत टाटा स्टील ने बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा एरिया […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील के 400 से अधिक क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. कंपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से यह कदम उठा रही है ताकि शहर में कुछ बिल्डिंग को शिफ्ट किया जा सके और मल्टीस्टोरीड फ्लैट बनाये जायें.
साकची में पार्किग की सुविधा
बताया जाता है कि साकची में पार्किग की सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि गाड़ियों की पार्किग सही तरीके से हो सके. इसके लिए अध्ययन किया गया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. इसके अलावा साकची रवींद्र भवन के पास 42 टीआर टाइप, 9 एसएम टाइप के क्वार्टरों को तोड़ा जाना है. वहीं, एल टाउन फ्लैट के पीछे के क्षेत्र के सारे क्वार्टरों को भी तोड़ा जाना है. इसकी भी बुकिंग को बंद कर दिया गया है, जिसका कोड 32 है. वहीं एम-टू एग्रिको के कोड 41 पर भी बुकिंग बंद कर दी गयी है. उसके भी सारे क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. बारीडीह व सिदगोड़ा के एसआर टाइप के क्वार्टरों को भी तोड़ने की सूची में रखा गया है. वहीं, एल 2 टाइप के 188 क्वार्टर, एल 1 टाइप के 124 क्वार्टर को भी तोड़ा जाना है, जो साकची रवींद्र भवन के आसपास हैं. वहां ग्रेजुएट कॉलेज समेत कई अन्य संस्थानों को जमीन आवंटित की जानी है. उसकी भी बुकिंग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement